पुस्तक मेले का निरीक्षण करने पहुँचे संभागायुक्‍त,आईजी और कलेक्‍टर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,:पांच दिवसीय पुस्तक मेले के सफलतम तीसरे दिन आज शुक्रवार को संभागायुक्त श्री अभय वर्मा, आईजी श्री अनिल कुमार कुशवाहा एवं कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर मेले की व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने पुस्तक मेले के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री सक्सेना के प्रयासों की सराहना की। साथ ही आयुक्‍त श्री वर्मा ने पुस्तक विक्रेताओं, बच्चों और उनके अभिभावकों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले के माध्यम से कॉपी, किताबें और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्रियां एक ही स्थान पर सहजता से लोगों को उपलब्ध हैं। इस व्‍यवस्‍था से बच्चों और उनके अभिभावकों में भी प्रसन्नता है। आयुक्‍त श्री वर्मा ने जिला प्रशासन को पुस्तक मेले के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता गतिविधियों की सराहना भी की। आईजी श्री कुशवाहा ने भी पुस्‍तक मेले की सार्थकता पर अपने विचार व्‍य‍क्‍त किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा मेले में लगाए गए सेल्फी स्टैंड में कमिश्नर श्री वर्मा ने फोटोज भी खिंचवाए। पुस्तक मेले में आए नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चंचल बाई महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आये बगैर मनुष्यता के आधार पर मतदान करने के लिये प्रदर्शित नुक्कड़ नाटक का अवलोकन भी किया। इस दौरान जिला स्वीप समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव ने कमिश्नर श्री वर्मा को स्वीप द्वारा जिले में आयोजित की जा रहीं विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों से अवगत कराया। कमिश्नर श्री वर्मा द्वारा मेले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं और कलाकारों को पुरस्कृत और उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। उल्‍लेखनीय है कि निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित प्रदेश के पहले पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले में बच्चे और उनके अभिभावक सस्‍ती दरों पर कॉपी, किताबें, यूनिफॉर्म तथा अन्य शैक्षणिक सामग्रियां खरीदकर जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।


इस ख़बर को शेयर करें