शराब के लिए पैसे नहीँ दिए तो मार दी चाकू
जबलपुर : शराब के लिए पैसे न देने पर आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए चाकू मारकर फरार हो गए।मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रांझी में दिनंाक 15-1-24 की रात्रि निशा पिल्ले उम्र 39 वषर् निवासी सामुदायिक भवन के पीछे गोकलपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 15-1-24 की रात लगभग 7-30 बजे वह घर में थी उसके पति शिवनारायण पिल्ले भी घर पर थे मकर संक्राति का त्यौहार होने से उसकी ननद, नंदोई, भांजा, उदित पिल्ले भी घर आये थे सभी लोग घर में बैठे थे रात लगभग 8-30 बजे मोहल्ले का राजा पराग एवं राहुल पराग दोनों भाई घर के अंदर आकर उसके पति से शराब पीने के लिये 2 हजार रूपये मांगने लगे, उसके पति ने कहा कि घर में मेहमान हैं दोनों को चले जाने के लिये कहा तो दोनों गाली गलौज करने लगे, गालियंा देने से मना किया तो राहुल पराग ने पति को पकड़कर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा तथा राजा पराग ने चाकू से हमलाकर पति के जांघ में चोट पहॅुचा दी अन्य लोगों ने बीचबचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।वहीं परिजन पति को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल लेकर गये हैं।रिपोटर् पर पुलिस ने धारा 452, 294, 324, 506, 327, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।