सिकमीनामा, बटाईदारों के पंजीयन की विशेष रूप से की जाए जांच-कलेक्टर श्री सक्सेना
जबलपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि जिन धान उपार्जन केन्द्रों पर अमानक स्तर की धान का उपार्जन किया गया है, वहां जिला उपार्जन समिति के सदस्य स्वयं उपस्थित होकर मानक स्तर की धान की खरीदी कराएं एवं अमानक स्तर की धान किसी भी स्थिति पर उपार्जित न किया जाए। जिस भी व्यक्ति के द्वारा अमानक स्तर की धान खरीदी की जाएगी उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन की तैयारी पहले से कर ली जाए। जिसमें वास्तविक किसानों का ही पंजीयन हो सके, इसमें सिकमीनामा, बटाईदारों के पंजीयन की जांच विशेष रूप से की जाए । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री शेर सिंह मीणा ,जिला आपूर्ति नियंत्रक सीएस जादौन एवं उपार्जन से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।