तेज हवाओं से खेतों मैं गिरी गेंहू की फसल,मौसम मैं हुआ बदलाव,यहां आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): शनिवार की दोपहर  अचानक हुए मौसम बदलाव से एक बार फिर किसान सहम गए।आसमान मैं दोपहर को अचानक घने बादल छा गए और  तेज हवाएं चली।देखते ही देखते जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।बारिश का क्रम 10 से 15 मिनट तेज हवाओं के साथ चला।जिससे खेतो मैं चल रही कटाई_मिसाई का कार्य रुक गया।जब बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो  किसानों को चिंता सताने लगी कि यदि बारिश का क्रम लम्बा चला तो फिर उनकी चार माह की मेहनत पर पानी फिर जाएगा ।फिर आर्थिक समस्या उतपन्न हो जाएगी।क्योंकि खेतो मैं गेंहू की फसल पककर तैयार हो चुकी है।कृषक पवन यादव,पप्पू हल्दकार,चंद्रभान साहू,इंद्रकुमार यादव ने बताया कि रबी सीजन की प्रमुख गेंहू की फसल पककर तैयार हो चुकी है।साथ ही कटाई का कार्य भी शुरू हो गया है।साथ ही कुछ क्षेत्रों मैं अभी गेंहू की फसल पकी नही वहां सप्ताह भर मैं कटाई कार्य शुरू हो जाएगा।लेकिन जिस प्रकार शुक्रवार के बाद शनिवार को मौसम बदलाव हुआ उससे अब किसान सकते मै आ गए है।बारिश होने से  गेंहू की बालियों मैं कालापन आ जायेगा ,फसल खेतो मैं लेट जाएगी जिससे उत्पादन प्रभावित होगा।उत्पादन प्रभावित होने से किसानों की चार माह की मेहनत बेकार जाएगी।मौसम के बदलाव के चलते जो गेंहू की फसल जो पककर तैयार हो चुकी है उसके  कटाई व मिसाई कार्य पर किसान लगे रहे ताकि नुकसान न हो।किसानों का कहना था पशुओं को भूसा की व्यवस्था के लिए मजदूरों से कटाई करवानी पड़ती है।साथ ही जिन कृषको को भूसा की आवश्यकता नही है वो हार्वेस्टर से कटाई करवा रहे है।हालांकि किसानों का कहना था कि शनिवार को हुई बारिश से खेतो मैं कटी रखी गेंहू की बालियां व बोझे गीले हो गए है।जिसे अब सूखने मैं दो चार दिन का समय लगेगा।

तेज हवाओं से गिरे पेड़ विद्युत व्यवस्था हुई बाधित_

शनिवार की दोपहर अचानक हुए मौसम बदलाव से जहां एक ओर किसान परेशान तो दिखा ही वही जन जीवन भी प्रभावित हुआ।तेज हवाओं के चलते कई जगह पेड़ भी गिरे ।साथ ही विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई।हालांकि गर्मी से लोगो को राहत मिली।कृषि विभाग के एसएडीओ आर के चतुर्वेदी ने बताया कि बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 25 हजार हैक्टेयर मैं रबी सीजन की खेती हुई है।जिसमे से 18 हजार हैक्टेयर मैं गेंहू की फसल की बोवनी हुई है।गेंहू की फसल 80 फीसदी पककर तैयार हो चुकी है साथ ही कटाई कार्य भी शुरू हो गया।लेकिन 20 फीसदी फसल अभी पकने को तैयार है।शनिवार को जिस प्रकार मौसम बदलाव के साथ बारिश हुई तो गेंहू की पकी फसल को नुकसान होगा।

आकाशीय बिजली गिरने से 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत_

बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बडखेडा नीम मैं शुक्रवार की शाम तेज हवाओं के साथ आकाशीय गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी।आकाशीय बिजली की चपेट मैं खेत मैं कृषि कार्य कर रहा बडखेड़ा नीम निवासी बौरा यादव 33 वर्ष आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव मैं मातम पसर गया।
शनिवार को अंतिम संस्कार गृह ग्राम बडखेड़ा मैं किया गया।


इस ख़बर को शेयर करें