महिलाओं ने खेली राधा-कृष्ण संग  होली,दिखा बिरज सा नजारा,फूल और गुलाल से जमकर की मस्ती

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): तहसील क्षेत्र स्लीमनाबाद मैं शनिवार को रँगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
स्लीमनाबाद स्थित रसिक बिहारी जू सिंहवाहिनी मंदिर मे रँगपंचमी की धूम रही।यहां वृंदावन और बिरज का नजारा देखने को मिला।जहां राधा- कान्हा संग जमकर होली खेली।रंग गुलाल और फूलों की बारिश से पूरा माहौल सरोबोर रहा।
महिला मंडल के द्वारा रँगपंचमी पर होली गीत आज बिरज मैं होली रे रसिया,होली खेले रघुवीरा अवध मैं होली खेले रघुवीरा,रंग से रंग मिलाना सजन तुम ऐसे रंग मिलाना,खेली खेली रे राम संग फाग अवध मैं भरे रे कटोरा रंग केसर के जैसे  एक से बढ़कर एक फाग गीतों की धुन पर नाचती हुई रँगपंचमी पर्व को सेलिब्रेट की।ब्रज होली से पूर्व मंदिर मे फूलों की होली खेली गई।भगवान बाँके बिहारी को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए व आरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।रंग-अबीर,गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।

ग्रामीण अंचल मैं रँगपंचमी पर्व का रहा उत्साह-

ग्रामीण अंचल मैं भी शनिवार को रँगपंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।हरिदास ब्रजधाम कोहका,दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्लीमनाबाद, जगदीश धाम खिरहनी,श्रीराम जानकी मंदिर कौड़िया मैं देर शाम फाग गीतों का आयोजन किया गया।जहां रंग _गुलाल का उड़ा ।होली मिलन समारोह भी आयोजित किये गए।

 


इस ख़बर को शेयर करें