उपार्जन केंद्र पड़े सूने, शुरू नही हो सकी समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); रबी विपणन वर्ष 2024_25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी प्रक्रिया शासन स्तर से 29 मार्च से शुरू हो चुकी है।लेकिन खरीदी केंद्रों मैं जिला प्रशासन की कोई तैयारी नही मिली।न ही केंद्रों पर गेंहू लेकर किसान पहुंचे न ही किसानों ने स्लाट्स बुक कराए।जिस कारण समर्थन मूल्य पर पहले दिन खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत नही हो सकी।खरीदी केंद्र सूने पड़े रहे।
रबी फसल उपार्जन के लिए बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 24 केंद्र बनाए गए है जिनमे 7 उपार्जन केंद्र स्लीमनाबाद तहसील के है।हालांकि जो 24 खरीदी केंद्र वर्तमान मे बने है उनमें अब तक एक भी दाना की खरीदी नही हुई है।उपार्जन केंद्रों मैं वीरानी पसरी है।जिसके पीछे कारण यह है कि अभी विकासखण्ड क्षेत्र मे गेंहू का कटाई-मिसाई कार्य शुरू हुआ है।
अभी 80 फीसदी फसल की कटाई होना शेष है।
वही जो कटाई मिसाई कार्य हो चुका है उसमें अभी नमी बनी हुई है।जिसके तैयार होने और परिवहन व्यवस्था बनाने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। 10 से 15 अप्रैल के बाद ही किसान उपार्जन केन्द्रों पर फसल लेकर पहुचेंगे ।
गौरतलब है कि बहोरीबंद विकासखण्ड मैं खरीफ व रबी सीजन में फसलों की बुवाई क्रमचक्र में माहभर की विलम्बता के कारण यहां रबी और खरीफ जैसे फसलों का उपार्जन हमेशा देरी से ही आरंभ हुआ है।

स्लॉट बुक की होगी सुविधा –

खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024_25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए जो उपार्जन केंद्र बनाए गये है उसमें स्लीमनाबाद,तेवरी,धूरी,कौड़िया,पडरभटा ,भूला, धरवारा ,बहोरीबंद, हथियागढ़,कुआँ,बचैया, किवलारी, देवरी खरगवां,बाकल,बरही(बाकल),सिहुडी,चाखेड़ा,मसंधा, जुजावल,कूड़न इमलिया,सलैया पटोरी व पथराडी पिपरिया है।
समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 रूपये है साथ 125 रूपये प्रति क्विंटल बोनस भी मिलेगा।

इनका कहना है– पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

बहोरीबंद विकासखण्ड में बुवाई विलंबता से होती है, जिसका असर कटाई में भी दिखता है।वर्तमान मे गेंहू की कटाई-मिसाई का कार्य चल रहा है।संभावना है कि 10 से 15 अप्रैल के बाद किसान केन्द्रों की ओर रूख करेंगे।उपार्जन केंद्रों मैं सभी जरूरी व्यवस्था को लेकर खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए है।

 


इस ख़बर को शेयर करें