घर घर पहुँचेगा पानी पेयजल की किल्लत होगी दूर

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत तिहारी के निवासरत 2 हजार वाशिंदों को अब पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।जिससे ग्रामीणों को अब पेयजल की समस्या के लिए परेशान नही होना पड़ेगा।जल जीवन मिशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत तिहारी मैं नलजल योजना कार्य की शुरुआत होगी।1 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत राशि से पेयजल टँकी निर्माण ,पाइप लाइन विस्तारीकरण के बाद घर घर पानी पहुँचाया जाएगा।इसके लिए शनिवार को सांसद वीडी शर्मा ने भूमिपूजन किया।भूमिपूजन कार्यक्रम बहोरीबंद तहसील मुख्यालय मैं आयोजित कार्यक्रम से किया गया।इस दौरान विधायक संजय पाठक, प्रणय पांडेय,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, कलेक्टर अविप्रसाद,पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2024 के अंत तक हर घर नल से जल पहुचाने का लक्ष्य है।इसलिए बहोरीबंद विकासखण्ड की नलजल योजना से वंचित सभी ग्राम पंचायतों मैं हर घर नल से जल पहुँचाया जाएगा।योजना पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्य कर रहा है।
ग्राम पंचायत सरपंच सुनील गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत अंतर्गत 2 हजार की आबादी है।नलजल योजना न होने के कारण पेयजल के लिए रहवासियों को परेशानी उठानी पड़ती थी।इसके लिए लगातार पीएचई विभाग व जिला प्रशासन को पत्राचार किया गया।वही पीएचई विभाग के उपयंत्री अनिल चुम्लके ने बताया कि ग्राम पंचायत तिहारी को जल जीवन मिशन अभियान मैं शामिल कर डीपीआर बनाकर शासन स्तर को भेजी गई जिसकी मंजूरी मिली।मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई।भूमिपूजन हो जाने के उपरांत अब कार्य शुरू होगा।


इस ख़बर को शेयर करें