ट्रैक्टर व बाइक मैं भिंडत,किशोरी ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ) ; स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तिहारी_ कौड़िया के बीच रविवार को सुबह 11 बजे ट्रेक्टर और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।जिससे बाइक सवार एक 15 वर्षीय किशोरी की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बाइक चालक सहित एक अन्य महिला घायल हो गई।घायलों की चीख पुकार सुन राहगीर रुके और घटना की जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे।जहा बाइक सवार दोनों घायलों को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए एंबुलेंस से शासकीय जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम पडरभटा निवासी शिवम पटेल पिता बाल गोविंद पटेल एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद अपनी 15 वर्षीय बहन पूर्वा पिता बाल गोविंद पटेल एवं नानी ज्ञान बाई पटेल को लेकर मोटरसाइकिल से धुरी से पड़रभटा अपने गांव जा रहा था। इसी बीच तिहारी कौड़ियां मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक mp 21ab 3007 से बाइक टकरा गई। हादसे में 15 वर्षीय पूर्वा की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि शिवम और ज्ञान बाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें