शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर तन गए आलीशान मकान

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ):, तहसील छेत्र की ग्राम पंचायत सिहुडी (छपरा)मैं इन दिनों मैं शासकीय भूमि मैं खुलेआम अवैध कब्जे करने की होड़ मची हुई।लेकिन अवैध कब्जा करने वाले दबंगो ने तो अब सरकारी तलैया को भी अतिक्रमण की चपेट मैं ले लिया।सरकारी तलैया मैं गांव के ही सपेरा समुदाय के द्वारा दबंगता पूर्वक बीच तलैया मैं मकान बनाये जाने लगे साथ ही बोरबेल का भी खनन कराया गया है।

ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो ने नही दिया ध्यान-

सरकारी तलैया जिस जगह अवैध तरीके से कब्जा करने की होड़ मची वह स्थल ग्राम पंचायत भवन के पीछे है।लेकिन खुलेआम हो रहे अवैध कब्जे को रोकने ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव ने भी आवाज नही उठाई।न ही इनके द्वारा इसकी सूचना तहसीलदार को दी गई।जिससे गांव के ग्रामीण पंचायत के ही जिम्मेदारो पर सांठगांठ का आरोप लगा रहे।ग्रामीणों द्वारा बताया कि उक्त सरकारी तलैया जिस पर खसरा नं 707 रकबा 0.27 हैक्टेयर व खसरा नं 708 रकबा 0.32 हैक्टेयर मैं गांव के ही सपेरा समुदाय के लोगो द्वारा दबंगता के साथ कब्जा कर भूमि हथियाई जा रही है।

इनका कहना है- संदीप मरावी तहसीलदार स्लीमनाबाद
ग्राम पंचायत सिहुडी(छपरा)मैं सरकारी तलैया मैं अवैध कब्जा होने का मामला प्रकाश मैं आया है।उक्त स्थल का निरीक्षण कर अवैध कब्जा हटाने की कारवाई की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें