अवैध भंडारण की आशंका के चलते गोदाम को किया सील
जबलपुर :ग्रीष्मकॉलीन मूँग और उड़द के उपार्जन केंद्रों का आज शनिवार को निरीक्षण करने निकले कृषि अधिकारियों ने उर्वरक का अवैध भंडारण होने की आशंका पर शहपुरा तहसील के अंतर्गत खमदेही चौराहा स्थित एक गोदाम को सील कर दिया है।पाटन तहसील के तीन मूंग उपार्जन केन्द्रों ठाकुर वेयरहाउस मुर्रई, शिव शिवा वेयरहाउस पाटन, रुद्रांत वेयरहाउस कटंगी का निरीक्षण करने के बाद उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं सहायक संचालक कृषि अमित पांडे का दल जब शहपुरा विकासखंड के पारस वेयरहाउस जा रहा था उसी समय उन्हें खमदेही चौराहे पर एक गोदाम में भारी मात्रा में यूरिया और डीएपी रखा दिखाई दिया। इन अधिकारीयों द्वारा रूककर जानकारी चाही गयी की यह खाद कहाँ से आई है और किसकी है । मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा इसे घन्सोर सोसाइटी एवं पाटन समिति से किसानों द्वारा लाना बताया गया। अधिकारियों द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर मौके पर मौजूद लोगों में से कोई भी इससे सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। अधिकारियों ने इन लोगों से पारस वेयरहाउस का निरीक्षण कर उनके वापस आने पर दस्तावेज लाकर दिखाने कहा, तब तक क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षक मेघा अग्रवाल को भी मौके पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये ।
पारस वेयर हाउस का निरीक्षण के लिये रवाना होते ही गोदाम पर उपस्थित लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर अपनी बात बदलते हुये कृषि अधिकारियों को बताया कि यह खाद डबल लॉक केंद्र शहपुरा से लायी गयी है । पारस वेयर हाउस का निरीक्षण कर जब अधिकारीयों का दल वापस पहुंचा तब तक सभी लोग गोदाम में ताला लगाकर चले गये । ताला लगा पाये जाने पर अधिकारियों ने इनसे मोबाइल पर ही संपर्क किया लेकिन उसे बंद कर लिया गया था । अधिकारीयों द्वारा आसपास के राहगीरों से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि यहाँ से खाद का भारी मात्रा में विक्रय किया जाता है । राहगीरों द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर गोदाम में रखी खाद को प्रथम दृष्टया संदेहास्पद पाकर अधिकारियों के आदेश पर क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षक मेघा अग्रवाल द्वारा गोदाम को सील कर दिया गया और नोटिस चस्पा कर खाद से सम्बंधित दस्तावेज कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शहपुरा में प्रस्तुत करने निर्देश दिये गये ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।