Click to Zoom

बाह्य नाले में भूमाफियों की गिद्ध दृष्टि,खतरे में अस्तित्व 

इस ख़बर को शेयर करें

बरसात के समय बाह्य नाले का रौद्र रूप 

Vulture eye of land mafia in external drain:भू माफियो की गिद्ध नजर के चलते वर्षा जल निकासी के एकमात्र विकल्प बाह्य नाला का आस्तित्व दिन प्रतिदिन सिकुड़ता जा रहा है जिसका खामियाजा वर्षा काल में बाह्य नाला के दोनों तरफ खेतों में बसी नई बसाहट को जल प्लावन की समस्या से जूझकर करना पड़ता है। भूमाफियों के लगातार जुल्मो के चलते लगभग 40 से 45 फुट चौड़ा बाह्य नाला 10 से 15 फुट की चौड़ाई तक सीमित रह गया कहीं-कहीं तो नाला अपने बहाव की दिशा से ही भटककर निजी जमीन से बहने लगा।

*लगभग एक दर्जन कालोनियां हो गई विकसित*

सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 स्थित हनुमान पहाड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग तक यदि देखा जाए तो बाह्य नाला के दोनों तरफ प्रशासन की चुप्पी के चलते भू माफिया ने लगभग एक दर्जन से अधिक कालोनियां बना दी। पानी निकासी की बगैर प्लानिंग एवं वर्षा काल में नाला के विकराल रूप को नजर अंदाज कर विकसित की गई अवैध कॉलोनी में निवासरत लोगों को प्रतिवर्ष जल प्लावन की समस्या से जूझना पड़ता है इसके बावजूद भूमाफिया लगातार बाह्य नाला के अस्तित्व से खिलवाड़ कर रहे हैं।भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि बाहय नाला के साथ-साथउससे जुड़े सरकारी रकवे तक को खुर्द बुर्द कर रहे हैं।

*बाह्यनाला की जमीन को संरक्षित करने की मांग*

सिहोरा के जागरूक नागरिकों द्वारा काफी समय से बाह्य नाला को सुरक्षित करने की मांग की जा रही है ,ताकि बरसात के समय जलप्लावन की समस्या न बन सके,नागरिकों की मांग है की एक बार पूरे बाह्य नाले का सीमांकन कर प्रशासन को बाह्य नाले के दोनों तरफ मुनारा गड़ाकर अस्तित्व खोते जा रहे प्राचीन बाह्य नाले को सुरक्षित कर देना चाहिये ताकि भविष्य में कोई भी बाह्य नाले के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ न कर सके,वहीं वार्ड नंबर 11 निवासी राहुल श्रीवास ने जबलपुर कलेक्टर एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी ने सिहोरा अनुविभागी अधिकारी से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि मौजा सिहोरा, प.ह.नं. 104 तहसील सिहोरा, जिला जबलपुर ज्वालामुखी के नीचे नई कन्या शाला बरझा रोड पर बाह्य नाला को मिट्टी से समतल कर नाला के वास्तवितक स्वरूप राजस्व नक्शा में पूर्ण रूप से परिवर्तित कर बाह्य नाला पर धड़ल्ले से दिन दहाड़े मुरूम डालकर प्लाटिंग की जा रही है।

स्थल जाँच करने पहुँचे एसडीएम व तहसीलदार*

शिकायत के बाद सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रूपेश सिंघई, तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे, मौके पर पहुँचे और उन्होंने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है
शिकायत की जांच कराई जा रही है विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी
रूपेश सिंघाई
अनुविभागी अधिकारी सिहोरा

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें