दो सालों से निर्माणाधीन पड़ा स्लीमनाबाद का सामुदायिक भवन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : गाँवो का सर्वागीण विकास हो सके इसके लिए सरकार व शासन स्तर से राशि दी जा रही है।लेकिन धरातल स्तर पर विकास कार्यो को मूर्तरूप देने मे प्रशासनिक अमला रुचि नही दिखा पा रहा है जिसका आलम यह है कि निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए है।ताजा मामला ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद का है ।जहां दो सालों से सामुदायिक भवन निर्माणाधीन पड़ा हुआ है।जिसके निर्माण कार्य को पूर्ण करने जिला पंचायत कटनी के अधिकारियों की अनदेखी सामने आई है।स्लीमनाबाद मैं 15 लाख रुपये की लागत राशि से सामुदायिक भवन बनना था।जिसमे से 9 लाख रुपये 15 वे वित्त व 6 लाख रुपये मनरेगा से थे।सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए पहली किश्त 15 वे वित्त की 4 लाख 50 हजार रुपये व 3 लाख रुपये मनरेगा के जारी हुए थे।उक्त पहली किश्त प्राप्त राशि का निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के द्वारा निर्माण कार्य कराकर मूल्यांकन कराते हुए जिला पंचायत को भेज दिया गया।लेकिन उसके बाद निर्माण कार्य के लिए दूसरी किश्त की राशि जारी नही की गई।लगातार विलंबता के कारण लगभग दो वर्ष का समय बीतने को है सामुदायिक भवन निर्माणाधीन पड़ा हुआ है।इस ओर जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।जबकि ग्राम पंचायत के द्वारा इस संबंध मे जिला पंचायत कार्यालय को बार-बार सूचना व पत्राचार कर जानकारी दी जा चुकी है।लेकिन जिला पंचायत के अधिकारियों के द्वारा राशि जारी नही की जा रही है।
जिस कारण निर्माणाधीन सामुदायिक भवन खंडहर मैं तब्दील होने को जा रहा है ।

दो वर्ष पहले शुरू हुआ था निर्माण कार्य-

ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2021-22 मैं तत्कालीन सरपंच लखनलाल अग्रवाल के द्वारा स्लीमनाबाद के बहोरीबंद रोड स्थित भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया था।सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य इस उद्देश्य को लेकर किया गया कि निर्धन वर्ग के लोगो जरूरी कामकाज हेतु राहत मिलती ।जिसमे वैवाहिक कार्यक्रम, सामाजिक बैठक जैसे अन्य कार्यक्रमो के लिए उक्त सामुदायिक भवन काम पर आता,जिससे गरीबों को तो लाभ मिलता ही, साथ ग्राम पंचायत की भी आय होती।परंतु तत्कालीन सरपंच का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही स्थिति गड़बड़ा गई और भवन भी निर्माणाधीन पड़ा है।जिला पंचायत के द्वारा राशि आवंटन न किये जाने से ग्रामीणों मैं रोष देखा जा रहा है।इस संबंध मैं ग्राम पंचायत सचिव काशीराम बेन ने बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए जो पहली किश्त प्राप्त हुई थी उसका निर्माण कार्य कराकर उपयोगिता व मूल्यांकन प्रमाण पत्र जिला पंचायत मैं जमा करा दिए गए थे।लेकिन शेष बची राशि जो दूसरी किश्त पर निर्माण कार्य के लिए मिलने थी वह अभी तक अप्राप्त है।जिस कारण सामुदायिक भवन निर्माणाधीन पड़ा हुआ।राशि प्राप्त होते ही निर्माण कार्य की आगे प्रक्रिया बढाई जाएगी।

इनका कहना है_ शिशिर गेमावत जिला पंचायत सीईओ

स्लीमनाबाद सामुदायिक भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़े होने का मामला प्रकाश मैं आया है।किन कारणों से राशि रुकी हुई इसकी जानकारी ली जाएगी।साथ ही जो भी समस्या आ रही है, उसका निराकरण कर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो इसके लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें