पानी की समस्या से ग्रामीण परेसान,कब तक बनेगी गौरहा में पानी की टंकी ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नल जल योजना के तहत पीएचई के ठेकेदार द्वारा मझोली जनपद की ग्राम पंचायत गौरहा में लगभग 12 लाख की कीमत से बनाई जा रही पानी की टंकी दो साल बाद भी अधूरी पड़ी हुई है, वहीं ग्रामीणो का आरोप है की ठेकेदार द्वारा टँकी निर्माण में 12 एम एम की जगह 10 एमएम की राइड का इस्तेमाल किया गया है,जिसके चलते टंकी में उतनी मजबूती नहीं रहेगी ,

एक साल में बनना था ,सड़के खुदी पड़ी है 

वहीँ बताया जा रहा है की टंकी निर्माण का समय एक साल का था लेकिन दो साल बाद भी ठेकेदार पानी की टंकी नहीँ बना पाया, साथ ही पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा सड़के खोद दी गई थी जिसमें ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं ,न तो अभी तक ठेकेदार ने पाइप लाइन ही बिछा पाई न ही टंकी का पूरा निर्माण कार्य हुआ है ,ऐसे में ग्रामीण इस प्रचंड गर्मी में पानी की समस्या ग्रसित है,

इनका कहना है,

10 दिनों में टंकी निर्माण का कार्य और पाइप लाइन का पूरा काम हो जायेगा ,टंकी का काम नियम से हुआ है,

ठेकेदार शशि भूषण शर्मा


इस ख़बर को शेयर करें