5 वीं 8 वीं बोर्ड पेटर्न परीक्षा को लेकर छात्र परेसान
जबलपुर /सिहोरा:एक तरफ शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की दुहाई देते हुए परीक्षा परिणाम सुधारने नित नये प्रयोग कर रहा है वही अपने द्वारा जारी किए दिशा निर्देशों के पालन में कोताही बरत रहा है।ऐसा ही एक मामला सिहोरा विकासखण्ड अन्तर्गत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बोर्ड पैटर्न पर पांचवी आठवीं की आयोजित परीक्षा परिणाम के उपरांत जारी किए गए परिणाम में देखने में आ रहा है। अनेक अभिभावको ने बताया कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर उत्तर पुस्तिका के अवलोकन का प्रावधान नियत किया गया था किंतु शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन हेतु परीक्षा पोर्टल पर आज दिनांक तक लिंक ओपन नहीं की बल्कि आगामी 10 में तक पूरक परीक्षा हेतु आवेदन की गाइडलाइन जारी कर दी जिसके चलते अभिभावकों में अपने फलियों के भविष्य को लेकर चिंता व्याप्त है
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
*क्या है प्रावधान ?,
उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन संबंधी प्रावधान के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम की घोषणा उपरांत 7 दिवस के भीतर परीक्षार्थी द्वारा उतारपुस्तिकाओं के अवलोकन एवं पुनवेचना हेतु परीक्षा पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन जमा कराना होगा। आवेदन जमा कराते समय 50 रु. प्रति विषय के मान से शुल्क देय होगा।उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा कराने के पश्चात् 7 दिवस के भीतर परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका का अवलोकन कराया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन उपरांत कोई अंश अमूल्यांकित पाए जाने की स्थिति में उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कराने हेतु परीक्षार्थी द्वारा 50 रु. प्रति विषय के मान से शुल्क जमा कराते हुए परीक्षा पोर्टल पर तत्काल ही ऑनलाईन आवेदन जमा कराया जा सकेगा।उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन केन्द्राधिकारी की अध्यक्षता में समीति गठित की जाएगी जो पुनर्मूल्यांकन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को संपादित करेगी।उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु ऑनलाईन जमा कराए गए आवेदनों की स्कूटनिंग पश्चात् उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन एवं संशोधित प्राप्तांकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर कराने का दायित्व संबंधित मूल्यांकन केन्द्राधिकारी का होगा। उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन संबंधित मूल्यांकनकर्ता से न कराया जाए।
इनका कहना है,
पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका अवलोकन संबंधी लिंक परीक्षा पोर्टल पर अभी जारी नहीं हुई है संभवत राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से एक-दो दिन में जारी होने के बाद छात्र आवेदन कर सकते हैं।
बृजेश श्रीवास्तव
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।