सड़क दुर्घटना में सिहोरा और आधारताल में दो की मौत
जबलपुर :सड़क दुर्घटना का शिकार हुए दो लोगों की मौत हो गई ,मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों का है ,
पहला मामला
पहला मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिंनाक 10-2-24 की सुवह लगभग 5-15 बजे मुकेश चैधरी उम्र 36 वषर् निवासी मस्ताना चैक रांझी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ड्रायवरी का काम करता है दिनंाक 9-2-24 की अशोक कुमार चैारसिया निवासी घाना सोनपुर की पिकअप क्रमांक एमपी 52 जीए 0978 केा घाना सोनपुर रोड से अशोक चैरसिया के साथ लखनउ मुगीर् लोड करने के लिये रात लगभग 12-30 बजे निकले थे गाड़ी वह चला रहा था पिकअप मालिक उसके बाजू में बैठे थे जैसे ही रात लगभग 2 बजे सिहोरा के आगे उदलना मोड़ के पास पहुॅचे उसी समय ट्रक क्रमांक एमपी 20 एच बी 4124 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पीछे से उसकी पिकअप में टक्कर मार दिया जिससे उसकी पिकअप पलट गयी जिससे उसके सिर में चोट आयी पिकअप मालिक अशोक चैरसिया उम्र 56 वषर् के शरीर में पेट में चोट आ गयी, राहगीरों ने 1033 एम्बुलेंस को सूचना दी वह अशोक चैरसिया को उपचार हेतु सिहोरा अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डाक्टर ने चैक कर पिकअप मालिक अशोक चैरसिया कोअ िमृत घोषित कर दिया। रिपोटर् पर धारा 279, 337, 304ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला