केबिल देखने गए लाइन मैन की पिटाई,पुलिस ने किया मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : केबिल खराब होने की शिकायत पर केबिल देखने गए लाइन मैन के साथ गालीगलौज करते हुए पिटाई कर दी गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

यह है मामला 

मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाक 9-2-24 को राजू प्रसाद बैरागी उम्र 58 वषर् निवासी पनागर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह बिजली विभाग में लाईन मेन के पद पर है दिनंाक 8-2-24 केा लगभग 6-30 बजे अपने साथी निकेत पटैल , इमलेश झारिया के साथ सीएम हेल्प लाईन के उपभोक्ता पवन कुमार पटैल की शिकायत जांच पर उनके घर गया था केबिल जलने की शिकायत का निराकरण हेतु गया था आवेदक के घर पहॅुचने पर देखा कि केबिल सही हालत में थी तथा सभी घर में बिजली उपलब्ध थी पवन पटेल ने कहा कि आप केबिल बदल दीजिये तो उसने कहा कि इसके लिये आप हमारे आफिस में आवेदन दे देना आगे की कायर्वाही वहीं से होगी, वह अपना शासकीय कायर् करते हुये   अपने मोबाइल से सही केबल का फोटो खींचने लगा तभी पवन पटैल का भाई रमन पटैल द्वारा उसके शासकीय कायर् में बाधा डालते हुये फोटो नहीं खींचने दिया और उसके साथ गाली गलोज कर गाल में थप्पड़ मारा एवं झूमाझपटी करने लगा, उसके साथी कमर्चारियों ने बीच बचाव तो रमन पटैल जान से मारने की धमकी दिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 332, 353, 186 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें