जबलपुर में हुई अचानक बरसात और ओलावृष्टि से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें,संघ ने की फसलों के सर्वे की मांग,देखें वीडियो  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जिले में आज रविवार की सुबह हुई बेमोशम बरसात ने किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खींच दी है।बताया जा रहा है की आज हुई बारिश और ओलावृष्टि  से पाटन मंझौली सिहोरा शहपुरा पनागर सहित अन्य तहसीलों में खेतो में खड़ी  फसलें तबाह हो गई ,तेज बारिश के साथ ही जबलपुर तहसील जिले की ग्राम पंचायत सोहड़, रानी दुर्गावती समिधि के पास  ओलावृष्टि हुई है,

 

सर्वे और मुआवजा की मांग 

वहीँ आज सुबह हुई ओलावृष्टि से खड़ी फसल चौपट हो गई। फसल खराब होने से किसानों को हुए भारी नुकसान की आशंका बताई जा रही है, भारतीय किसान संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख रघुवेन्द्र सिंह पटेल ने जिला प्रशासन से खराब हुई फसलों का सर्वे कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की हैं


इस ख़बर को शेयर करें