गेहूँ के लिए पंजीयन कराने दो दिन और शेष,अब तक हुए  52 हजार 842 किसानो के पंजीयन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, समर्थन मूल्य पर गेहूँ का विक्रय करने के लिए जिले में अब तक 52 हजार 842 किसान अपना पंजीयन करा चुके हैं । रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन करने अब दो दिन शेष रह गये हैं।किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ के विक्रय करने दस मार्च तक निर्धारित की गई सहकारी समितियों, विपणन संस्थाओं, तहसील और जनपद कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों में स्थापित सुविधा केंद्र, एमपी ऑनलाइन कियॉस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं किसान एप के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकेंगे । तहसील, जनपद एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों के सुविधा केंद्र तथा सहकारी एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर पंजीयन की सुविधा निःशुल्क रहेगी । इसके अलावा एमपी किसान मोबाइल एप पर भी किसान निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे ।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला के मुताबिक जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के विक्रय के लिये अभी तक हुये पंजियनों में सबसे ज्यादा किसानों का पंजीयन मझौली तहसील में हुये हैं । यहाँ अब तक 11 हजार 956 किसान किसान अपना पंजीयन करा चुके हैं । सिहोरा तहसील में 10 हजार 955, पाटन में 9 हजार 385, पनागर में 7 हजार 456, शहपुरा में 5 हजार 790, जबलपुर में 4 हजार 997 एवं कुंडम तहसील में 1 हजार 525 किसान अपना पंजीयन करा चुके हैं । शहरी क्षेत्र की गोरखपुर तहसील में 366, आधारताल तहसील में 243 एवं रांझी तहसील में 169 किसानों ने भी समर्थन मूल्य गेहूँ विक्रय के लिये अपना पंजीयन कराया है ।


इस ख़बर को शेयर करें