बम_बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय,हुई पूजा अर्चना मांगी गई सुख समृद्धि की कामना

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद : देवाधिदेव महादेव व माता पार्वती के विवाहोत्सव का पर्व महाशिवरात्रि स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही शिवालयों में भोलेनाथ के पूजन का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज उठे।प्रसिद्ध रुपनाथ धाम भगवान शिव के जयकारों से शिवमय हो गई। भोर की पहली किरण के साथ ही शिवालयों में भोलेनाथ के भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। दिनभर में हजारों श्रद्धालु पूजन करने पहुंचे।साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ।जहां भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
रुपनाथ धाम मैं दूरदराज से बड़ी संख्या मैं श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।इसके साथ ही जिलहरी धाम,शिव मंदिर,श्रीराम जानकी मंदिर ,जगदीश धाम सहित अन्य शिव मन्दिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जल एवं दूध से अभिषेक कर चन्दन, बिल्व पत्र, बेर, गाजर, आक-धतुरा, धूप-दीप आदि समर्पित कर पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। महिलाओं के समूह भजन गाते हुए मन्दिरों में पहुंचे। इस दौरान मन्दिरों में भगवान शिव का रंग-बिरंगे फूलों से मनोहारी शृंगार कर आकर्षक झांकी सजाई गई। हाथों में पूजा की थाली एवं जयघोष करते हुए श्रद्धालु कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। इससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रसाद एवं फूलों की दुकानों पर भी खासी भीड़ दिखाई दी।

 


इस ख़बर को शेयर करें