करोंदा बाईपास में चोरी छुपे काटा जा रहा था ट्रक,पहुँच गई पुलिस
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
जबलपुर :बिना एन.ओ.सी. के करोंदा बाईपास में ट्रक काटा जा रहा था लेकिन मौके पर पुलिस पहुँच गई पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
क्या है पूरा मामला ?
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सूचना की तस्दीक करने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर सूचना की तस्दीक करायी गयी सही पाये जाने पर योजनाबंद्ध तरीके से दबिश दी गयी, जहॉ एक व्यक्ति ट्रक काटता हुआ मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सब्बर अली उम्र 32 साल निवासी मक्का नगर गली नं 03 थाना हनुमानताल बताया मौके पर टाटा 12 चका ट्रक जिसका चेचिस, वाडी, एवं कैबिन अलग अलग निकालकर रखा पाया गया, जिससे ट्रक के सबंध मे दस्तावेज मांगे जिसने ट्रक क्रमांक एम एच 04 वाय 9097 के रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति एवं उक्त ट्रक के सबंध में वाहन विक्रय अनुबंध पत्र पेश किया जो अनुबंध पत्र पर रजिस्ट्रेशन पत्र के अनुसार कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी उम्र 47 साल निवासी ग्राम एवं पो. अखराड तह. चंदिया जिला उमरिया म.प्र. का होना पाया गया। वाहन विक्रय अनुबंध पत्र में सब्बर अली को विक्रय करने का शपथ पत्र पेश किया जिसमे लेख है कि अनुबंधित वाहन जो स्क्रैप हालत में है को द्धितीयपक्ष ने पूर्णतः स्क्रैप (कबाड) के रूप मे खरीदा है जिसका द्वितीयपक्ष/क्रेता किसी भी प्रकार से उपयोग चलाने मे नहीं करेगा उक्त वाहन कवाड हो चुका है जिसका एक मात्र उपयोग कवाड में ही किया जा सकता है।ट्रक क्रमांक एमएच 04 वाय 9097 का आरटीओ से निरस्तीकरण आदेश (सरेंडर सर्टिफकेट की एनओसी) के सबंध में पूछताछ करने पर निरस्तीकरण के संबंध में आरटीओ मे प्रक्रिया चालू होना बताया किन्तु निरस्तीकरण के संबध मे कोई भी दस्तावेज मौके पर पेश नही किया।ट्रक के सम्बंध में संतोषजनक दस्तावेज पेश नहीं करने एवं बिना वैध दस्तावेज के ट्रक को काट कर खुर्दबुर्द करना पाये जाने पर 102 जा.फौ. में जप्त करते हुये आर.टी.ओ. को विधिवत सूचना अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी जा रही है।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।