स्कूली छात्रों को एसपी ने दिए कॅरियर के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सी.एम.एम. जबलपुर पहुँचे एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने छात्रों को कॅरियर के सम्बंध में दिये महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सीखने की लगन अवश्य होनी चाहिए

वही विद्यालय में आयोजित कॅरियर निर्देशन एवं परामर्श कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने कक्षा ग्यारहवीं एवं नवमीं के छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्रों को आत्मानुशासित होना चाहिए और जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ किसी भी कौशल को सीखने की लगन अवश्य होनी चाहिए।।छात्रों द्वारा पूछे गए कॅरियर एवं भविष्य निर्माण से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि हमें जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर सकारात्मक रहना चाहिए और जो भी मानसिक दबाव हो उसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए क्योंकि मानसिक दबावों को यदि सकारात्मक भाव से ग्रहण किया जाए तो वे हमें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हैं। सफल होने के लिए समय का उचित प्रबंधन एवं अभ्यास दोनों ही महत्वपूर्ण हैं । साथ ही  छात्रों केा एक अच्छा इंसान बनने की सीख भी दी। वहीं कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य अनुपम शुक्ला ने आपका धन्यवाद करते हुए कहा कि छात्रों को आपके मार्गदर्शन से निश्चित रूप से बहुत ही लाभ होगा तथा इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के कॅरियर निमार्ण हेतु आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें