समयसीमा में करें नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा,कमिश्‍नर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, संभागायुक्‍त अभय वर्मा ने बुधवार के दिन  वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संभाग के सभी कलेक्‍टर्स से ज्‍वलंत विषयों पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि राजस्‍व न्‍यायालयों के प्रकरणों की समीक्षा करें और इनके निराकरण के लिये महाअभियान चलायें। जिसमें नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, आरसीएमएस के प्रकरण आदि राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में करना सुनिश्चित करें। साथ ही साइबर तहसील के तहत बिना आवेदन के नामांतरण और अभिलेख दुरुस्तीकरण करें। सीएम मॉनिट के पेंडिंग प्रकरणों के निराकरण के साथ विभागीय जांच की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्‍होनें कहा कि विकसित भारत संकल्‍प यात्रा अभी उच्‍च प्राथमिकता में है, अत: शासन की योजनाओं से प्रत्‍येक पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करें और इसके लिये कैंम्‍प भी लगायें। प्रधानमंत्री जनमन योजना केन्‍द्र शासन की महत्‍वपूर्ण योजना है, अत: इसमें केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न योजनाओं से आदिम जनजातियों को सेच्‍युरेट किया जाना है। जिसमें आधारकार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना, प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना, आयुष्‍मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना, केसीसी, प्रधानमंत्री जनधन, पीएम जीवन ज्‍योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा एवं पेंशन योजनाएं, पीएम विश्‍वकर्मा योजना, सुकन्‍या समृद्धि योजना, पीएम मात वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान, प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, सिकिल सेल मिशन, राष्‍ट्रीय टीवी उन्‍नमूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, जाति‍ प्रमाण पत्र, समग्र शिक्षा के तहत स्‍कूल तथा ड्रापआउट बच्‍चों के लिये होस्‍टल, घरो में नलों से पानी की सप्‍लाई, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों का संचालन, सभी परिवारों के घरों का उर्जीकरण, वन धन विकास केन्‍द्रों की स्‍थापना, सोलर लाईट, मोबाईल कनेक्‍टीविटी एवं कौशल उन्‍नयन आदि योजनाओं से लाभांवित किया जाना है। इस दिशा में सर्कियता से कार्य करें और 15 जनवरी तक हितग्राहियों को योजना से सेच्‍युरेट किया जाये। बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन की ग्रेडिंग सुधारने, धान उपार्जन की व्‍यवस्‍थायें ठीक करने, परिवाहन व भुगतान में गति लाने के निर्देश दिये। भू अर्जन के लंबित प्रकरण के निराकरण के साथ खाद की उपलब्‍धता सुनिश्चित करनें और आरबीसी 6(4) के प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस थानों के सीमाओं का पुनर्निधारण करने की दिशा में सक्रियता से कार्य करें। इसके साथ ही लोकसभा निर्वाचन में मतदाता सूची के अपडेशन के संबंध में चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

 


इस ख़बर को शेयर करें