छिंदवाड़ा में मातृ-पितृ पूजन दिवस की धूम 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/छिंदवाड़ा : परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से विश्व भर के 167 देशों में मनाए जाने वाला “मातृ-पितृ पूजन दिवस” की शुरुआत जिले भर में जारी है । बच्चों में , युवाओं में , विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का सिंचन हों , माता पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो ; इस निमित्त यह आयोजन प्रतिवर्ष सम्पन्न कराए जातें हैं । श्री योग वेदांत सेवा समिति ने ब्लॉक स्तर की सभी कार्यरत समितियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी है । साधकगण स्थानीय भागवत कथा और स्कूलों में जा-जाकर कार्यक्रम आयोजित करवा रहें हैं। हाल ही में ग्राम मोआदई के आसपास के सैकड़ों ग्रामों के लोगों को भागवत कथा में जोड़कर एवं अन्य ग्रामों में जहाँ भागवत कथा सम्पन्न हो रही हैं , आसपास के ग्रामीणों को एकत्रित कर यह आयोजन सम्पन्न कराए जा रहें हैं । इस सम्बंध में महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री (म.प्र.) पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं । मुख्य आयोजन 14 फरवरी को सम्पन्न होगा ।

कैसे हुई थी इस कार्यक्रम की सुरुवात 

इस कार्यक्रम की सर्व प्रथम शुरुआत भगवान श्री गणेश जी ने स्वयं के माता-पिता का वैदिक रूप से पूजा अर्चना कर की थी । जिससे वो देवताओं में प्रथम पूज्यनीय हो गए । पूज्य बापूजी भी यही चाहते हैं कि सम्पूर्ण विश्व के बच्चे , युवा , विद्यार्थी सब अपने अपने माता-पिता का पूजन कर भगवान गणेश जी जैसा बन जायें । समिति का प्रयास रहेगा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले में 7 लाख और देशभर में करोड़ों माता-पिता पूजे जाएं जिसकी व्यापक स्तर पर तैयार प्रारम्भ कर दी गई है ।

इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , सुजीत सूर्यवंशी , ओमप्रकाश डहेरिया ,सुभाष इंग्ले कैलाश राउत महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , पूनम मक्कड़ , डॉ. मीरा पराड़कर , करूणेश पाल , शकुंतला कराड़े , आदि अपनी- अपनी सेवाएं दे रही हैं ।

 


इस ख़बर को शेयर करें