मतगणना के दौरान कुछ इस तरह रहेगी जबलपुर में यातायात व्यवस्था

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: 3 दिसंबर की प्रातः 05:00 बजे से विधानसभा चुनाव 2023 के मतों की गणना जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय आधारताल में होना है । मतगणना के दौरान प्रातः 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक कृषि विश्व विद्यालय आधारताल की यातायात व्यवस्था एंव परिवर्तित मार्ग व्यवस्था ( मतगणना में लगे वाहनों को छोड़कर ) निम्नानुसार होगी –

महाराजपुर की ओर से आने वाले वाहन

महाराजपुर की ओर से कृषि विश्वविद्यालय की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन महाराजपुर बायपास ,दाऊ मैरिज गार्डन, फोर लेन ,खजरी खिरिया बायपास से शहर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे ।
आधारताल तिराहा की ओर से आने वाले वाहन
1. आधारताल तिराहा से कृषि विश्वविद्यालय की ओर आने वाले सभी वाहन रद्दी चौकी, गोहलपुर चौराहा, खजरी खिरिया चौराहा होते हुये जा सकेगें ।
दमोह नाका से पनागर की ओर जाने वाले वाहन
1. दमोह नाका से पनागर की ओर जाने वाले सभी वाहन रद्दी चौकी, गोहलपुर चौराहा, खजरी खिरिया चौराहा होते हुये जा सकेगें ।

रद्दी चौकी से पनागर की ओर जाने वाले वाहन

रद्दी चौकी से पनागर की ओर जाने वाले वाहन रद्दी चौकी से बाये मुड़कर गोहलपुर चौराहा, खजरी खिरिया चौराहा होते हुये शहर सें बाहर जा सकेगें ।
पार्किंग व्यावस्था
1. मतगणना में शामिल शासकीय कर्मियो एंव एजेंट के वाहन की पार्किंग ICH ( इंडियन काँफी हाउस) के पीछे मैदान में पार्किग होगी । ( वाहनो का प्रवेश ICH ( इंडियन काँफी हाउस) के गेट से होगा )
2. मीडिया कर्मियों के वाहनो की पार्किंग कृषि अभियात्रिंकी / बीज विक्रय केन्द्र ग्राउण्ड़ मे होगी ।
( वाहनो का प्रवेश ICH ( इंडियन काँफी हाउस) के बाजू में स्थित प्रवेश द्वार से होगा )
3.वरिष्ठ अधिकारी एंव प्रत्याशियों के वाहनो की पार्किग कृषि अभियात्रिंकी / बीज विक्रय केन्द्र ग्राउण्ड़ मे होगी ।
( वाहनो का प्रवेश गेट न. 3 / मुख्य प्रवेश द्वार से होगा )

वहीँ पुलिस ने  आम नागरिकों से अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के लिए उपरोक्तानुसार मार्ग व्यवस्था का उपयोग करें ।

 


इस ख़बर को शेयर करें