इन लोगों को विशेष रूप से करनी चाहिए मां स्कंदमाता की पूजा

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी ,बात करें विशेष रूप से किंहें मां स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए तो जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हैं, विवाह में रुकावटें आ रही हैं या फिर संतान प्राप्ति से संबंधित दिक्कतें जीवन में बनी हुई है उन्हें विशेष रूप से देवी स्कंदमाता की पूजा करने की सलाह दी जाती है।
मां स्कंदमाता से संबंधित पौराणिक कथा
माँ स्कंदमाता से जुड़ी प्राचीन कथा के अनुसार कहा जाता है कि एक बार तारकासुर नामक राक्षस का आतंक बहुत बढ़ गया था लेकिन इस असुर का कोई भी अंत नहीं कर सकता था क्योंकि भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय के हाथों ही उसका अंत होना मुमकिन था। ऐसे में मां पार्वती ने अपने पुत्र स्कंद यानी कार्तिकेय देव को युद्ध के लिए तैयार किया करने के लिए स्कंदमाता का रूप धारण किया। स्कंदमाता से युद्ध का प्रशिक्षण लेने के बाद भगवान कार्तिकेय ने तारकासुर का अंत किया।


इस ख़बर को शेयर करें