14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा खर मास,नहीं होंगे कोई मांगलिक काम 

इस ख़बर को शेयर करें

*ज्योतिर्विद अंकशास्त्री और वास्तु विशेषज्ञ*
ज्योतिर्विद निधिराज त्रिपाठी के अनुषार—-आज से खर मास शुरू हो रहा है ,14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा खर मास इस 1 महीने में कोई भी मांगलिक काम नहीं होंगे जैसे शादी गृह प्रवेश कोई नया मकान दुकान खरीदना मकान दुकान का मुहूर्त नई बहू का घर में प्रवेश यह सब इस एक महीना नहीं होंगे यह सब नया मकान नया बिजनेस मुंडन वगैरा इस मास में नहीं होते।

1 महीने में क्या करना चाहिए

खरमास में व्रत करना चाहिए पूजा पाठ करनी चाहिए इस महीने किया हुआ पूजा पाठ जो ईश्वर को अपने नजदीक लाता है ईश्वर की तरफ लगाने से व्रत करने से अक्षय का फल मिलता है व्रत करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं इस मास महीने ब्राह्मण और गरीबों की सेवा करनी चाहिए दान करना चाहिए गरीबों जरूरतमंदों को गौशाला में गायों के लिए घास देना चाहिए गरीबों को कपड़े जूते अनाज आदि चीज देनी चाहिए


इस ख़बर को शेयर करें