होली पर हुडदंग करना पड़ेगा भारी,पुलिस सख्ती से निपटेगी, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): लोकसभा चुनाव और आगामी दिनों मै आने वाले होली,चैत्र नवरात्रि और ईदुल फितर पर्व को लेकर स्लीमनाबाद पुलिस थाना मैं शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।जिसमे थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने उपस्थित लोगों से होली पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालने की बात कही गई।साथ ही भड़काऊ गाना न बजाए नही तो कारवाई की जाएगी।साथ ही जबरन किसी को रंग न लगाएं,आपसी सामंजस्य से एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाए और हंसी खुशी त्यौहार मनाए। होली के मौके पर रंग में भंग करने वालों को पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखी है। क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग हमेशा जारी रहेगी।सड़क दुर्घटना जैसे मामलों को देखते हुए उन्होंने ड्रिंक एवं ड्राइव मामले में भी उन्होंने प्रकाश डालते हुए समिति के सदस्यों के माध्यम से आम जनों से अपील कि त्योहारों के दौरान शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं। ऐसे मामले में पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहा कि त्योहार के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। किसी को भी सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने की इजाजत नहीं होगी।अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान नहीं करे।शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न हो, होलिका दहन में कोई हुड़दंगई न हो इसका ध्यान रखे। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए, अश्लील गाने बजाकर अश्लीलता फैलाने से रोकने के लिए डीजे और बॉक्स पर प्रतिबंध रहेगा।शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से उन्होंने आमजनों से अपील  कि त्यौहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को जरूर दें। जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके। वही उपस्थित लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों आचार संहिता प्रभावशील है।इसलिए सभी लोग आचार संहिता के नियमो का पालन करें।इस दौरान हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया,आफत लाल यादव,कमलेश नायक,रामकृपाल हल्दकार,जगदेव पटेल,वीरेंद्र नायक सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें