मित्रता मैं नही होनी चाहिए छल-कपट की भावना, हवन यज्ञ पूर्णाउति के साथ सप्ताह ज्ञान का हुआ समापन

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- समीपस्थ ग्राम पंचायत निमास मे विष्णु महायज्ञ चल रहा है।ज्ञान यज्ञ मैं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है।कथा का वाचन पंडित संदीप मिश्रा के मुखारविंद से किया जा रहा है।सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन बुधवार को कथा वाचक के द्वारा उपस्थित जनमानस को बतलाया की श्रीकृष्ण का नाम अनमोल है।यदि पापी भी श्रीकृष्ण का नाम लेता है तो उसे सद्गति मिल जाती है।जिसके ह्दय मैं प्रभु के प्रति भाव जागते है वही लोग प्रभु की कथा मैं शामिल होते है, श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर उसके उपदेश को जीवन मैं उतारे तभी कथा की सार्थकता है।भगवान का आगमन सदैव धर्म की रक्षा के लिए हुआ है।श्रीमद्भागवत कथा हमे समाज के संस्कार ,अच्छे बुरे की पहचान सिखाती है।सच्ची भक्ति से ही भगवान की प्राप्ति की जा सकती है।

जीवन में चरित्र और मित्र का काफी महत्व –

कथावाचक ने कहा की जीवन में चरित्र और मित्र का काफी महत्व है।जिसका जैसा चरित्र होता है, वैसे ही उसके मित्र बन जाते है, मनुष्य अपने चरित्र और मित्र का निर्माता है।
कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में यदि मित्रता देखना है, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता के दर्शन करो, भगवान श्रीकृष्ण का चरित्र करुणा से भरा हुआ है, तो उनके मित्र सुदामा के ऊपर भगवान श्रीकृष्ण ने करुणा की वर्षा की थी, जिसका जैसा चरित्र वैसे ही उसके मित्र होंगे। सुदामा भी परम सादगी और सज्जनता की मूर्ति थे, जिनके चरित्र से सात्विकता, सच्चरित्रता, शांति के दर्शन होते थे।
सायंकालीन आरती कर कथा का समापन हो गया।देर शाम हवन यज्ञ पूर्णाउती हुई।गुरुवार को विशाल भंडारा होगा।
इस दौरान सरपंच विनीता नायक,कमलेश नायक,सतीश नायक,वीरेंद्र नायक,अभिषेक नायक सहित बडी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें