लाडली बहनों के चेहरों मैं छाई खुशियां अपार,खातों मैं पहुँचे रुपये 1250

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना के तहत एक बार फिर 10 तारीख की निश्चित समयावधि के पहले इस बार एक मार्च को लाडली बहना योजना की मासिक किस्त अंतरित कर दी गई।
जिससे महा शिवरात्रि का पर्व लाडली बहना उत्साह के साथ मनाएगी।जिससे शुक्रवार का दिन महिलाओं के लिए खुशियों से भरा रहा।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा उज्जैन मैं आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जैसे ही लाडली बहनों के खातों मैं सिंगल क्लिक से योजना की मासिक किश्त अंतरित की महिलाओं के चेहरों मैं खुशियां छा गई।ग्राम पंचायतो मैं आयोजित कार्यक्रमो मैं ही लाडली बहनों ने दोनो हाथों से ताली बजाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अभिवादन किया।

लाडली बहनों ने मनाया उत्सव-

शुक्रवार को बहोरीबंद की सभी 79 ग्राम पंचायतों मैं लाडली बहनों ने उत्सव मनाया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं व महिलाओं ने ग्राम पंचायतों को रंगोली से सुसज्जित किया गया। मंगलमय गीत गाकर आंनद उत्सव मनाया गया।
ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद मैं विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।इस दौरान सरपंच संगीता महोबिया, रोजगार सहायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर,सुखचैन चौधरी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका व महिलाओं की उपस्थिति रही।बहोरीबंद महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ने  बताया कि बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 42 हजार 148 लाडली बहना है।जिनके बैंक खातों मैं सीधे 1250 रुपये की राशि पहुँच गई।


इस ख़बर को शेयर करें