बहोरीबंद का भूता तालाब पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कूडन मे स्थित भूता तालाब पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा।जिसके लिए कलेक्टर अविप्रसाद द्वारा जल संसाधन विभाग के माध्यम से सिंचाई परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन भूता तालाब में पर्यटन की सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है।जल संसाधन विभाग के उपयंत्री एल एन तिवारी ने बताया कि भूता तालाब का कैचमेंट एरिया 108.76 वर्ग किलोमीटर हे तथा इस तालाब के माध्यम से 6475 हैक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा रहा है।भूता तालाब प्राकृतिक रूप से निर्मित प्राचीन तालाब है। इस तालाब को देखने हेतु अन्य जिले के पर्यटक भी यहां पर आते है। भूता तालाब में उचित सुविधाएं न होने के कारण पर्यटकों को यहां असुविधा का सामना करना पडता है। पर्यटन की दृष्टि भूता तालाब के पास गेस्ट हाउस, वृक्षारोपण, नोका विहार एवं अन्य निर्माण कार्य एवं सौदर्यीकरण कार्य करा दिये जाने से क्षेत्र एक अच्छा पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हो सकेगा जो वहां के आसपास के लोगो के लिए रोजगार क्षेत्र का विकास एवं राजस्व वृद्धि मे सहायक होगा।

 


इस ख़बर को शेयर करें