पुरानी बुराई पर दो पक्षों के बीच चले जमकर लाठी डंडे और तलवार
जबलपुर:मझौली में पुरानी बुराई पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और तलवार चले पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझौली में दिनंाक 12-12-23 की रात सौरभ सिंह राजपूत उम्र 25 वषर् निवासी ग्राम सुहजनी ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिंनाक 11-12-23 की शाम लगभग 5 बजे घर सुहजनी चला गया था मामा रमेश सिंह जबलुपर से उसके घर आये थ्ेा जो ख्ेात में फसल देखने गये थ्ेा जिनके रात तक वापस नहीं आने थे पर रात लगभग 11 बज वह मामा को देखने जा रहा था जैसे ही प्रदीप राजपूत के घर के पास पहुॅचा देखा कि प्रदीप राजपूत, विनोद राजपूत हाथ में तलवार लिये और चंद्रभान सिंह, इंद्रभान सिंह, बेनी सिंह हाथ में लाठी लिये थे जो पुरानी बुराई पर से एक राय होकर पांचो उसके मामा के साथ गाली गलोज करेन लगे, मामा ने गालियंा देने से मना किया तो पांचों लाठी डंडा , तलवार से मारपीट करने लगे , वह बीचबचाव करने दौडा तो उसके साथ भी गाली गलौज करते हुये प्रदीप सिंह राजपूत ने तलवार से हमलाकर हाथ एवं अंगुली के उपर चोट पहुॅचा दी मामा रमेश सिंह के सिर हाथ पैर मे चोटें आ गईं आवाज सुनकर उसके बड़े भाई भैयाजी आये तो चंद्रभान सिंह ने लाठी से हमलाकर भैयाजी के कंधे में चोट पहुॅचा दी मारपीट कर पंाचों जान से मारने की धमकी दिये है। वहीं विनोद सिंह राजपूत उम्र 28 वषर् निवासी ग्राम सुहजनी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह खेती किसानी करता है कुछ दिन पूवर् भगवानदास राजपूत, सौरभ सिंह राजपूत, छिगा सिंह राजपूत, गोलू सिंह राजपूत, रमेश सिंह राजपूत, पप्पू राजपूत , भैया जी से उसके परिवार का विवाद हो गया था उसी बात को लेकर सभी लोग दिनंाक 11-12-23 की रात लगभग 11 बजे लाठी, डंडा तलवार लेकर आये और उसके घर के दरवाजा में लात मारकर अंदर आ गये और एक राय होकर गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगे, भगवानदास ने लाठी से हमलाकर सिर मे चोट पहॅुचा दी उसके परिवार के चंद्रभान सिंह राजपूत केा सौरभ सिंह राजपूत ने तलवार से हमलाकर सिर में दाहिने तरफ कान के ऊपर गदर्न चोट पहुॅचा दी ,उसकी मां तुलसाबाई को छिंगा सिंह ने लाठी से तथा पिता बेनी प्रसाद के साथ गोलू सिंह, रमेश सिंह , पप्पू सिंह राजपूत, भैया जी ने हाथ मुक्केां से मारपीट की पप्पू ने लाठी से हमलाकर कर सिर हाथ पैर में चोटें पहुॅचा दी पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया तो सभी जान से मारने की धमकी दिये।
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
वहीँ पुलिस ने सौरभ ंिसह की रिपोटर् पर धारा 294, 323, 324, 147, 148, 506 भादवि एवं विनोद सिंह की रिपोटर् पर धारा 452, 294, 323, 324, 506, 147, 148 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।