अनिश्चित कालीन हड़ताल पर कुंडम के ग्रामीण डाक सेवक

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: कुण्डम उपडाकघर से संबंधित शाखा डाकघरों के ग्रामीण डाक सेवक, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के माध्यम से अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

धरना प्रदर्शन 

ग्रामीण डाक सेवकों ने आज कुंडम उपडाकघर के सामने अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया।ग्रामीण डाक सेवकों की मांगों में जी डी एस का 8 घंटे का काम और पेंशन , कमलेश चंद्र समिति के सिफारिस के अनुसार 12,24,36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तर्कसंगत वेटेज निर्धारण , समूह बीमा कवरेज को 5 लाख तक बढ़ाना , ग्रेच्युटी में वृद्धि , 180 दिनों की सम वैतनिक छुट्टी तथा अन्य कई मांगे शामिल है । जी डी एस बंधुओ ने बताया कि बढ़ती मंहगाई में इतने कम वेतन में परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल है ।ऐसे में सरकार को उनकी मांगे माननी चाहिए।।


इस ख़बर को शेयर करें