गोसलपुर में ढाबा संचालक के बेटे की धुनाई करने वाले बदमाश गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर में ढाबा संचालक के बेटे की धुनाई करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में आज  कमलेश चोधरी उम्र 45 वषर् निवासी वायपास गोसलपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वायपास पर ही उसका अपना ढाबा के नाम से ढाबा है वह अपना ढाबा बंद करके सो रहा था रात लगभग 1-30 बजे बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 21 एम एम 9999 से 2 लड़के आये और बुलेट मोटर सायकल खड़ी करके एक लड़का उतरकर ढाबा में आकर पानी की बाटल एवं राजश्री मांगा, वह सामान देने लगा उसी समय दूसरा जो बुलट पर बैठा था मोटर सायकल ढाबा के अंदर चलाकर ले आया और ढाबा के अंदर घुसकर उसके बेटे शैलेन्द्र के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे और ढाबा में रखा पलंग तोड दिया आपस मे दोनो लड़के एक दूसरे का नाम संजय तिवारी, पुष्पेन्द्र तिवारी   ले रहे थे, दोनो लड़कांे ने मोबाइल करके अपने और दोस्तों को बुलाया थेाडी देर में  तीन लड़के कार से आये और सभी उसके बेटे केा गाली गलौज कर जातिगत रूप से अपमानित कर रहे थे उसकी पत्नी उमिर्ला चैधरी, बुआ कांता बाई बीच बचाव करने आयीं तो सभी जान से मारने की धमकी दिये था  तीन लड़के कार क्रमांक एमपी 20 जेड डी 3472 तथा संजय तिवारी एवं पुष्पेन्द्र पटैल अपनी बुलेट मोटर सायकल से भाग गये  ।

आरोपी गिरफ्तार 

वही शिकायत पर ततपरता से कार्यवाही करते गोसलपुर टी आई राजेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस ने  धारा 294, 323, 506, 34 भादवि तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें