गुरुकुल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में फिर से रचा इतिहास
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त संत श्री आशारामजी गुरुकुल के विद्यार्थियों का प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । सी. बी. एस. ई. 10 th और 12 th का आज रिजल्ट घोषित हुआ। 12 th विज्ञान संकाय में गोविंद डिगरसे 93.2 % , पलाश भोयर 85.4% , अर्पित त्यागी 82.6% , खुशी नेतानी 89.6% एवं 10 th में भूषण गुप्ता 92.2% , भुयश साहू 91.6% , भगत गणेश 91.4% , गोविंद सिंह 90.8% , हरिओम 90% , प्रतिशत प्रमुख हैं। इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि यह देश का पहला गुरुकुल है जहां प्रतिवर्ष शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहता है । अन्य कई गतिविधियों में बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कई प्रतियोगिता जीत कर जिले को गौरान्वित किया है। इस अवसर पर खजरी आश्रम के जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , प्राचार्या कु. प्रिया सिंह , प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार सहित शिक्षण स्टॉफ़ ने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।