पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने ही साथियों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या,रची थी लूट की साजिश  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में हुई लूट और ह्त्या की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीँ बल्कि  महिला का पति ही निकला,आरोपी पति ने ही साथियों के साथ मिलकर खुद की पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर लूट की कहानी रची थी।

आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा  गिरफ्तार किये गए आरोपियों में
1 शुभम चौधरी पिता गोपाल दास उम्र 26 वर्ष निवासी शराब वेयर हाउस के पीछे कजरवारा गोराबाजार ( मृतिका का पति)
2-प्रहलाद सिंह ठाकुर (गौड) पिता स्व.भारत सिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना राँझी
3-अनुराग कुशवाहा (काछी) पिता स्व.वृन्दावन कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी गंगामैया खेरमाई मंदिर के पीछे थाना राँझी
4-शिब्बू चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी नई बस्ती बगिया टोला थाना राँझी

यह है पूरा मामला 

मामला माढेाताल थाना क्षेत्र का है जहाँ पर  दिनंाक 4-5-24 की रात मरघटाई रोड माढोताल तालाब पुल के पास एक महिला के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज लेजाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी माढ़ेाताल श्री विपिन ताम्रकार हमराह स्टाफ के मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहॉ शुभम चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी कजरवारा गोराबजार ने बताया कि वह टेण्ट हाउस का काम करता है दिंनाक 4-5-24 की शाम लगभग 6-30 बजे अपनी बोलेरो कार क्रमांक एमपी 20 टीए 1712 में पत्नी रेश्मा चौधरी , बेटा दक्ष उम्र लगभग ढेड़ वर्ष के साथ पाटबाबा दर्शन करने हेतु निकला था वहां पर लगभग 7-30 बजे पहुॅचा एक घण्टे वहीं रूकने के बाद रात लगभग 8-30 बजे अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ मदर टेरेसा अपनी ससुराल जा रहा था जैसे ही रात लगभग 9-45 बजे मरघटाई रोड पुल के पास माढोताल पहुचा तभी उसे चार लोगों ने हाथ दिखाकर जबरन रोका तो उसने बुलेरो रोक दिया और दोनों तरफ के कांच खोल दिया जैसे ही उसने उनसे कुछ पूछने की कोशिश की तभी 2 लोग उसकी तरफ आये और उसे बुलेरो के अंदर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, उसने उन्हें रोकने की कोशिश तो उन 2 लोगों में से एक ने वहीं से पत्थर उठाकर उसे सिर में लगातार मारा और उसका मोबाइल छीन लिया , उसे सिर में चोट आ गई , उसी समय अन्य 2 लोगों ने उसकी पत्नी जो उसके बाजू वाली सीट पर बैठी थी के गले से एक सोने का मंगलसूत्र पर्स एवं मोबाइल छीन लिये उसकी पत्नी ने विरोध किया पर नहीं रोक पाई, उन्हौंने उसकी पत्नी की साड़ी से पत्नी का गला घोंट दिया जिससे पत्नी बेहेाश हो गयी इसके बाद उन्हौंने उसकी बुलेरो के कांच पत्थर मारकर तोड़ दिये एवं चारों लोग 2 अलग अलग मोटर सायकल में बैठकर कृषि उपज मंडी रोड तरफ भाग गये वह तुरंत अपनी पत्नी को बेहोश देखकर ससुराल मदर टैरेसा चला गया जिसके बाद वह ससुराल के मोहल्ले वालों की मद्द से पत्नी को गम्भीर स्थिति में मेट्रो अस्पताल लेकर आया जहां से मेडिकल रेफर कर दिया मेडिकल कालेज मे पत्नी रेशमा चौधरी उम्र 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं घटना की जानकारी लगते ही उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  बी एस गोठरिया, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) मेडिकल कालेज एवं घटना स्थल पहुंचे।वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 341, 323, 324, 392, 397, 427, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  द्वारा पतासाजी करते हुये आराोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  बी एस गोठरिया, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ेाताल  विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं एवं थाना माढोताल की टीम गठित कर लगायी गयी है।

ऐसे हुआ खुलासा 

वहीं पुलिस की विवेचना के दौरान पति शुभम चौधरी से घटना के सम्बंध में विस्तार से पूछताछ की गई तो पति बार बार घटना के सम्बंध में जानकारी बदल रहा था, जिस जगह पर पति के द्वारा अज्ञात लुटेरों के द्वारा घटना घटित करना बतायी गयी वहॉ के आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी तो लोगों के द्वारा मारपीट एवं लूट जैसी किसी भी प्रकार की घटना होने से इंकार किया गया। सीसी टीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं पति शुभम चौधरी द्वारा जो जाने का रास्ता बताया गया उस रास्ते के सीसीटीव्ही फुटेज में बुलेरो वाहन जाता हुआ नहीं दिखा।

पति के दूसरी महिला से थे अवैध सबंध 

वहीं पुलिस की विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर संदेही पति शुभम से सघन पूछताछ की गयी तो शुभम ने अपने साथी प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी के साथ मिलकर पत्नि की गला घोट कर हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि अन्य एक महिला से उसके अवैध संबंध थे जिसको लेकर पत्नि आये दिन वाद विवाद करती थी जिससे वह काफी समय से पत्नि से परेशान था, पिछले छः माह से पत्नि को जान से खत्म करने की योजना बना रहा था । योजना के मुताबिक दिनांक 04/05/24 को पत्नि को घूमाने ले जाने के बहाने से ग्राम मोहनिया के पास टोला ले जाकर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर पत्नि रेशमा चौधरी की गला घोट कर हत्या कर दी। इसके एवज में प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी को कुल 60,000/-रुपये देने का वादा किया था एडवांस के रूप में 20 हजार रूपये दे दिये थे। आरोपी प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनुराग कुशवाहा एवं शिब्बू चौधरी को सरगर्मी से तलाश कर घेराबंदी कर पकडा।चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*उल्लेखनीय भूमिका:

थाना माढोताल अंतर्गत हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल  विपिन ताम्रकार, उपनिरी नीलेश पोर्ते, बृजेन्द्र तिवारी, विजय पुष्पकार, संजय सिंह, विनीता करोसिया, सउनि अशोक राय, आरक्षक शशिप्रकाश, धीरेन्द्र तोमर, गोकुलेश, सत्यम पटेल, विनय सिंह, शैलेन्द्र यादव, सुदीप ठाकुर, क्राईम ब्रांच के सउनि वीरेन्द्र सिंह अशोक मिश्रा, धनंयज सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश बहादूर ,वीरेन्द्र सिंह, नीरज तिवारी, मन्नू सिंह, सतेन्द्र यादव, मानस, अमित श्रीवास्तव, सादिक अली, हरिशंकर गुप्ता ,आरक्षक .राजेश, आशुतोष, मुकुल, जय प्रकाश, प्रताप अजय, सतीश, रंजीत एवं साईबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आर अभिषेक मिश्रा एवं अनिल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें