कार्य मे रुचि न लेने वाले ठेकेदारों पर करें कार्यवाही,उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,गर्मी के मौसम में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा हेतु आज सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में अधिकारियों को समस्यामूलक ग्रामों में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये तथा प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। श्रीमती सिंह ने कुण्डम जनपद के ग्राम पंचायत सरौली तथा जबलपुर जनपद के ग्राम सिलुआ पड़रिया की पेयजल से जुड़ी शिकायत का निराकरण न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संबंधित उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । उन्होंने नल जल योजनाओं की विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों का सन्तोषजनक निराकरण नहीं किये जाने पर भी नाराजी जाहिर की तथा आगामी बैठक के पहले सभी शिकायतों का निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ठेकेदारों पर करें कार्यवाही,उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी

बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा भी की गई। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें जो कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के शहपुरा एवं मझौली में पदस्थ उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने जलजीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों में रोड रिस्टोरेशन के काम में गति लाने की हिदायत भी दी।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के कार्यों में गति लाने, प्री-मानसून गतिविधियां समय सीमा में पूर्ण किए जाने, सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का आवेदकों की संतुष्टि के साथ निराकरण करने तथा मनरेगा अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों में अधिक से अधिक श्रमिकों का नियोजन करने के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिये गये। जिला पंचायत सीईओ ने ग्रे वाटर मैनेजमेंट अंतर्गत जनपद पंचायत कुण्डम में निर्माणाधीन कार्यों की धीमी प्रगति पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें