स्नातक ओर स्नाकोत्तर मे प्रवेश के लिये प्रथम चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई पूरी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : कक्षा 12वीं के बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है!
उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा स्नातक ओर स्नाकोत्तर के लिये प्रवेश प्रक्रिया सारिणी जारी कर दी गई!जिसके तहत प्रथम चरण के तहत स्नातक की 20 और स्नाकोत्तर की 21 मई अंतिम तिथि रही!जिसके कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया व कालेजों मे आवश्यक जानकारी के लिये विद्यार्थी पहुंचें!स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद के प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी डॉ शैलेन्द्र जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन 1 मई से शुरू हुए जो 20 मई तक चले और स्नाकोत्तर में 2 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए जो 21 मई तक चला!स्लीमनाबाद महाविद्यालय मे स्नातक कला संकाय के लिये 280, स्नातक बीएससी के लिये 200 ओर बीकाम के लिये 50 सीट का लक्ष्य रखा गया है!इसी प्रकार स्नाकोत्तर के लिये 120 सीट का लक्ष्य रखा गया है! इस बार छात्रों को अधिकतम 10 कॉलेजों की च्वॉइस फिलिंग का मौका मिला। दस्तावेज सत्यापन इस साल भी ऑनलाइन ही होगा। रजिस्ट्रेशन के वक्त सिर्फ ऑनलाइन दस्तावेज जमा करना होंगे। सूची में नाम आते ही एक हजार रुपए जमा कर एडमिशन पक्का करना होगा। जिन आवेदनों में त्रुटि पाई जाएगी, उनमें सुधार के लिए छात्र को मोबाइल पर मैसेज आएगा।जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित तारीखों में किया गया। इसके बाद दो चरण की काउंसिलिंग ऑनलाइन रखी गई है। तीसरे चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी, जो 21 जून से शुरू होगी।

फ्रीस की यह रहगी प्रक्रिया-

रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट को पहले राउंड में फ्री और कॉलेज लेवल काउंसलिंग में 350 रुपए की छूट दी जाएगी। मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। पहले लेवल में स्नातक सीट का आवंटन मिलने के बाद 25 मई से 3 जून के बीच स्टूडेंट्स को फीस जमा करवानी होगी।ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरा चरण 27 मई से शुरू होगा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रोसेस 28 मई से शुरू होगी। दूसरे चरण की प्रोसेस 3 जुलाई तक चलेगी। इसमें भी सीट रिजर्व होते ही फीस जमा करने के लिए कुछ समय दिया जाएगा।25 मई को सूची जारी की जाएगी। इसके बाद एडमिशन और फीस की प्रक्रिया होगी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें