ब्रोकींन हिल के संचालक ने लगाया बेबजह परेसान करने का आरोप,पुलिस से लगाई न्याय की गुहार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा के हरगढ में स्तिथ ब्रोकिंन हिल कम्पनी के संचालक सतीश सरावगी ने खितौला थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी और पुलिस अधीक्षक जबलपुर को एक लिखित शिकायत देते हुए जान और माल के सुरक्षा की मांग की है,

बेबजह परेसान कर रहे असामाजिक तत्व 

सतीश सरावगी ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर एसडीओपी सिहोरा टी आई खितौला को आवेदन देते हुए बताया की वो जबलपुर जिले में विगत कई वर्षों से लोह अयस्क(ron Ore) का क्रय-विक्रय (Trading) और परिवहन (Transportation) का काम कर रहे है, साथ ही  उनके स्वामित्व वाली , ब्रोकन हिल माइनिंग कंपनी,खितौला थाना अंतर्गत प्लाट नंबर 68-73, इंडस्ट्रिपिल एरिया हरगढ में स्तिथ है।जहां पर उनके द्वारा  अपने प्लांट से, अपनेभण्डारण वाले प्लाट से, तथा अन्य खदानों से लौह अयस्क (Iron Ore)का क्रय करके रेलवे रैक द्वाराअन्य स्थानो में विक्रय का कार्य किया जाता है जहा से भी लौह अयस्क (ron Ore) क्रय किया जाता है वहां से लेकर लोडिंग पॉइंट तक लौह अयस्क (Iron ore) को मेरे वाहनों द्वारा परिवहन करके लेजाया जाता है।लेकिन कुछ दिनों से मेरे द्वारा किये जा रहे कार्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न की जा रही है।मेरे कार्य में किसी न किसी तरह से नुकसान पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है बिना किसी कारण उनके वाहनों को रोका जा रहा है बिना किसी कारण वाहनों को थानों में खड़ा किया जा रहा है सब तरह के दस्तावेज होने के बावजूद अनावश्यक रूप से वाहनों को कुछ आसमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस को गुमराह करकि वाहनों को थानों में खड़ा करवाया जा रहा है, साथ ही साथ खनिज विभाग को गलत सूचना प्रेषित करके अनुचित रूप से कार्यवाही करवाई जा रही है।

खितौला पुलिस ने खड़े करवा लिए वाहन 

वहीं संचालक द्वारा बताया गया की कुछ दिन पूर्व  परिवहन कर रहे 09 अन्य वाहनों को भी खितौला थाना की पुलिस द्वारा खड़ा करवा लिया गया। जबकि सभी वाहन वाहन क्षमता के अन्दर ही लौह अयस्क (ron Ore) का परिवहन कर रहे थेइस तरह के कृत्य से मेरे व्यापार में भारी हानि हो रही है मै अपना व्यापार सही ढंग से नही कर पा रहा हु अनावश्यक का तनाव व्याप्त रहता है भय का माहौल बना हुआ है।इतना ही नहीं  आसमाजिक तत्वों द्वारा मेरे कारखाने एवं और स्टॉक यार्ड में असमय चक्कर लगाया जा रहा है ऐसा करके आसमाजिक तत्वोंद्वारा अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इस तरह के कृत्य से पिछले कुछ समय से वो अत्यंत मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे है, साथ ही साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों में भय व्याप्त है।

वाहनों को करवाया जाये मुक्त 

वही डोमिनियन ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड  फर्म ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि  विक्ट्री मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड से 01 JCB,01 Pickup (MP21G2938), 01 HindustanLoader (03 वाहन) एवं ब्रोकन हिल माइनिंग कंपनी से01 TATA 200 EX., 01 Water Tanker (02 वाहन) किराये पर ले रखा है। अपने स्वामित्व वालेSAMLoader (MP21ZC9518), एवं उतक्त वाहनों को जिनको उक्त फर्म द्वारा किराये पर लिए हुए है,समस्त वाहनों (कुल 05 वाहन) को जैन माइंस एंड मिनरल्स (!) प्राइवेट लिमिटेड में किराये में लगारखा है। अप्रैल माह की 15 तारीख को जैन माइंस का प्रबंधन (Management) बदल जाने के कारण उनको उनके स्वामित्व वाले वाहनों का किराया आज दिनांक तक प्राप्त नही हुआ है। साथ ही साथ उनके उक्तवाहनों,जो कि जैन माइंस एंड मिनरल्स (I) प्राइवेट लिमिटेड प्लांट परिसर में ही खड़े है, उनको भी बाहर ले जाने नही दिया जा रहा है, साथ ही बिना अन्मति के उक्त वाहनों का उपयोग अपने कार्य केलिए किया जा रहा है, विषय की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए उचित कार्यवाही कर उनको उक्त वाहनों को, जो कि जैन माइंस एंड मिनरल्स (1) प्राइवेट लिमिटेड प्लांट प्लांट परिसरमें ही खड़े हुए है उनको मुक्त करवा कर उन्हें सुपर्द करवाया जाये।

पुलिस से सुरक्षा की मांग

वहीं ब्रोकिंन हिल के संचालक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा की उनकी इस समस्या की गंभीरता को  दृष्टीगत रखते हुए उनकी जान माल को सुरक्षा प्रदान करते हुए अज्ञात लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये  जिससे वो अपने परिवार, व्यापार,कर्मचारियों, और अपनी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

इनका कहना है, शिकायत की जांच करते हुए वाहनों के सबंध में नोटिस जारी किया जाएगा,साथ ही बेवजह पुलिस परेसान नहीँ कर रही है ,जिन वाहनों में कमी रहती है उनपर ही कार्यवाही की जाती है।

सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा 

 


इस ख़बर को शेयर करें