मुक्तिधाम की भूमि पर अतिक्रमण,अंतिम संस्कार करने गांव मे नही भूमि

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; गांवों का सर्वागीण विकास हो सके इसके लिए सरकार द्वारा तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है।लेकिम धरातल पर उनका क्रियान्वयन सही तरीके से नही हो रहा है।जिससे वर्तमान समय मैं भी विकास को कई गांव मोहताज है।ताजा मामला  ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के आश्रित ग्राम ब्रजधाम कोहका का सामने आया है।जहां पर  प्रमुख रूप से गांव मे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम की आवश्यकता है।ग्रामीण संजय यादव ,रामनारायण यादव,अरविंद हळदकार,राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र हळदकार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव मैं अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम नही बना है।मुक्तिधाम के अभाव मैं अंतिम संस्कार करने बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सबसे ज्यादा समस्या वर्षा काल के समय होती है।जिस स्थल मैं पीढ़ियों से अंतिम संस्कार होता आया है वह सरकारी भूमि है।लेकिन इन दिनों भूमाफियों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया।भू माफियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर सरकारी भूमि का विक्रय करवा रहे है!
अतिक्रमण हो जाने से गांव मे अब कही भी भूमि नही बची जिससे अन्तिम संस्कार हो सके।इस स्थिति गांव के लोग अंतिम संस्कार करने कहा जाए यह सबसे बडी समस्या है।

विधायक की घोषणा के बाद भी ग्राम पंचायत नही कर मुक्तिधाम का निर्माण
ग्रामीणों का कहना है कि माघ मास मैं बसन्तोत्सव पर्व के दौरान विधायक प्रणय पांडेय गांव आये हुए थे।जहां विधायक से मुक्तिधाम की मांग की गई।जिस पर विधायक ने गांव मे मुक्तिधाम का निर्माण हो इसके ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के सरपंच व सचिव को निर्देशित किया था।लेकिन आज तक मुक्तिधाम के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव तक बनाकर तैयार नही किया गया।यदि अब जल्द ही उक्त शासकीय भूमि के खसरा नम्बर 699 से अतिक्रमण हटवाकर मुक्तिधाम नही बनाया गया तो ग्रामीणजन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इनका कहना है- काशीराम बेन सचिव

ग्राम कोहका मैं मुक्तिधाम नही यह सही है।
मुक्तिधाम स्वीकृत हो चुका है!
आचार संहिता के चलते मुक्तिधाम निर्माण कार्य का टीएस नही हुआ!
आचार संहिता के हटते ही टीएस पूर्ण करवाकर मुक्तिधाम निर्माण कार्य कराया जायेगा!

 

इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद

ग्राम कोहका मैं मुक्तिधाम स्थल पर अतिक्रमण होने का मामला प्रकाश मैं आया है।
उक्त स्थल पर मुक्तिधाम बन सके  इसके लिये मौके स्थल का निरीक्षण किया जाएगा व अतिक्रमण हटाने की कारवाई की जावेगी।

 


इस ख़बर को शेयर करें