गंदगी से बज बजा रही नालियां,सड़को पर फैला कचरा, स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत नही दे रही ध्यान
सुग्रीव यादव कटनी/बहोरीबंद : विकासखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत बहोरीबंद मैं भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन अभियान महज दिखावा बनकर रह गया है।ग्राम पंचायत के वार्डो मैं जगह _जगह सड़को पर कचरा फैला हुआ है और नालियां गंदगी से बज बजा रही है।जिससे वार्डो के रहवासी परेशान है। जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के खिलाफ वार्डवासियों में आक्रोश दिखाई दे रहा है।
दर्शन नगर के रहवासी संस्कार जैन , नीलेश दुबे,निर्भय जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत मैं स्वच्छता की स्थिति बद से बदतर हो गई।वार्डो मैं कचरे के निपटान के लिए नाडेप तो बनाए गए है लेकिन नियमित साफ सफाई नही की का रही है।जिससे सड़को पर कचड़ा का अंबार लगा हुआ है।साथ ही वार्डो मैं बनी नालियों की भी साफ_सफाई नही की जा रही है।जिससे नालियों मैं गंदगी का आलम बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को इन समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन दोनो के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।जिससे वार्डो मैं फैली गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
जनपद सीइओ को सौंपी गई शिकायत
ग्राम पंचायत बहोरीबंद के दर्शन नगर के ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत के द्वारा स्वच्छता के प्रति की जा रही घोर लाफरवाही की शिकायत बहोरीबंद जनपद सीईओ अभिषेक कुमार से की ।साथ ही ग्राम पंचायत के वार्डो मैं कचरे निपटान व नालियों की साफ _सफाई की मांग की ।बहोरीबंद जनपद सीईओ अभिषेक कुमार का इस विषय को लेकर कहना था कि शिकायत प्राप्त हुई है।ग्राम पंचायत के वार्डो मैं नालियों की साफ सफाई व कचरे का निपटान हो इसके लिए सरपंच _सचिव को निर्देशित किया जाएगा।यदि इसके बाबजूद भी सरपंच_सचिव के द्वारा स्वच्छता के प्रति लाफरवाही की गई तो स्वय वार्डो का निरीक्षण किया जायेगा और सचिव के खिलाफ कारवाई की जायेगी।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।