भागवत कथा श्रवण से मिलता है सभी तीर्थों का फल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :लघु वृंदावन धाम बांधा इमलाज मैं सात दिवसीय सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आगाज मंगलवार से हो गया।जहां 24 यजमानों के साथ भगवान मुरली मनोहर की पूजा अर्चना कर ध्वज पताका के लेकर श्रद्धालु चले साथ ही सिर पर मंगल कलश धारण कर महिलाएं चली।कलश शोभायात्रा समूचे नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर स्थल पहुंची।जहा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ।

कल्पवृक्ष के समान है श्रीमद्भ भागवत कथा

सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस वृंदा  वन धाम से पधारे कथा वाचक अखिलेश महाराज ने कहा कि जहां भागवत कथा होती है वहां समस्त तीर्थों का, समस्त नदियों का ,समस्त पवित्र क्षेत्रों का आगमन होता है। भागवत कथा में जाने से सारे तीर्थों का स्नान करने का पुण्य प्राप्त हो जाता है।श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अवसर मनुष्य को बड़े पुण्य से प्राप्त होता है एवं इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति की सभी जरूरतें परमात्मा पूर्ण करते हैं। जैसे कल्पवृक्ष के नीचे जाने से सारी कल्पनाएं हकीकत में बदल जाती है वैसे ही श्रीमद्भागवत का श्रवण कलयुग में साक्षात कल्पवृक्ष है जो हमारी सभी इच्छाओं को पूर्ण करता है। जब जीवन में करोड़ों जन्मों का पुण्य उदय होता है तब भागवत कथा में जाने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत सप्ताह से हमारा चिंतन, हमारा मनन, हमारी सोच, हमारी मन स्थितियां बदलती है।मंदिर समिति ने बताया कि सप्ताह ज्ञान का आयोजन 13 मई तक चलेगा।साथ ही 14 मई को विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा और 15 मई को दाधिकांधोत्सव आयोजन होगा।


इस ख़बर को शेयर करें