गंदगी से बज बजा रही नालियां,सड़को पर फैला कचरा, स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत नही दे रही ध्यान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी/बहोरीबंद : विकासखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत बहोरीबंद मैं भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन अभियान महज दिखावा बनकर रह गया है।ग्राम पंचायत के वार्डो मैं जगह _जगह सड़को पर कचरा फैला हुआ है और नालियां गंदगी  से बज  बजा रही है।जिससे वार्डो के रहवासी परेशान है। जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के खिलाफ वार्डवासियों में आक्रोश दिखाई दे रहा है।
दर्शन नगर के रहवासी संस्कार जैन , नीलेश दुबे,निर्भय जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत मैं स्वच्छता की स्थिति बद से बदतर हो गई।वार्डो मैं कचरे के निपटान के लिए नाडेप तो बनाए गए है लेकिन नियमित साफ सफाई नही की का रही है।जिससे सड़को पर कचड़ा का अंबार लगा हुआ है।साथ ही वार्डो मैं बनी नालियों की भी साफ_सफाई नही की जा रही है।जिससे नालियों मैं गंदगी का आलम बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को इन समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन दोनो के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।जिससे वार्डो मैं फैली गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका है।

जनपद सीइओ को सौंपी गई शिकायत

ग्राम पंचायत बहोरीबंद के दर्शन नगर के ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत के द्वारा स्वच्छता के प्रति की जा रही घोर लाफरवाही की शिकायत बहोरीबंद जनपद सीईओ अभिषेक कुमार से की ।साथ ही ग्राम पंचायत के वार्डो मैं कचरे निपटान व नालियों की साफ _सफाई की मांग की ।बहोरीबंद जनपद सीईओ अभिषेक कुमार का इस विषय को लेकर कहना था कि शिकायत प्राप्त हुई है।ग्राम पंचायत के वार्डो मैं नालियों की साफ सफाई व कचरे का निपटान हो इसके लिए सरपंच _सचिव को निर्देशित किया जाएगा।यदि इसके बाबजूद भी सरपंच_सचिव के द्वारा स्वच्छता के प्रति लाफरवाही की गई तो स्वय वार्डो का निरीक्षण किया जायेगा और सचिव के खिलाफ कारवाई की जायेगी।

 


इस ख़बर को शेयर करें