भगवान श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक, हुई जयजयघोष,खुशियों मैं झूम उठी प्रजा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : समीपस्थ ग्राम सुनाई पहरुआ मैं विश्व कल्याण की कामना को लेकर चल रही श्रीराम कथा का बुधवार को समापन हुआ।समापन अवसर पर राम राज्याभिषेक की कथा श्रवण कराई गई।कथा वाचक पंडित लक्ष्मी कांत शुक्ला के द्वारा उपस्थित जनमानस को बतलाया कि भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया और अवधपुर वापिस लौटे।अवधपुरी आने की खबर पाते ही पूरी अवधपुरी दुल्हन की तरह सज गई।नगरवासी आनन्दित हो उठे।
भगवान श्रीराम-सीता व लक्ष्मण की भव्य अगवानी की गई।इसके बाद राम राज्याभिषेक की तैयारी शुरू हुई।भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक की खबर पाते ही अवधपुर वासी खुशियों से झूम उठे।वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ।राज्याभिषेक के बाद राजा राम ने सभी वानरों को ससम्मान विदा किया। अंगद को विदा करते समय राम रो पड़े थे।हनुमान को विदा करने की शक्ति तो श्रीराम में भी नहीं थी।माता सीता भी उन्हें पुत्र मानती थी।हनुमान अयोध्या में ही रह गए।नो दिनों तक चली श्रीराम कथा का बुधवार को समापन हुआ।सायंकालीन आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।गुरुवार को हवन यज्ञ पूर्णाहुति की जाएगी और कन्या पूजन के कन्या भोज व विशाल भंडारा आयोजित होगा।इस दौरान हनुमत कुटी प्रमुख सुरेंद्र दास महाराज,पूर्व विधायक दिलीप दुबे,विजय मिश्रा,अजय मिश्रा,अमित पुरी गोस्वामी,रितेश परौहा राधेश्याम तिवारी सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें