सिहोरा में ओभरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी,इनपर कब होगी कार्यवाही ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में ओभरलोड वाहनों  की धमाचौकड़ी जारी है,यहां तक की कई वाहनों के पीछे नंबर प्लेट तक नहीं लगी हुई है, अब ऐसे में ये कोई हादसा करके निकल जाये तो बिना नंबर के कैसे इनपर कार्यवाही होगी?

कब होगी कार्यवाही ?,

वहीं सिहोरा नगर की सड़कों पर ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिसके चलते आए दिन सड़कें खून से लाल हो रही हैं। अकूट खनिज संपदा से लवरेज क्षेत्र में सक्रिय खनिज माफिया एंव परिवहनकर्ताओं की सांठगांठ से बेलगाम दौड़ते हाइवा डंपर सड़कों पर हादसों को अंज़ाम देने के साथ साथ शासन को राजस्व क्षति भी पहुंचा रहे हैं फिर भी जिम्मेदार महकमों द्वारा यमदूत बनकर दौड़ते इन ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने के बजाए उनकी अनदेखी की जा रही है।क्षेत्र में ऐसे ओवरलोड वाहन सरेआम बिना किसी डर के सड़कों पर दौड़ रहे हैं इन पर नकेल कसने वाले जबावदार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौन बने हुए है। पुलिस और आरटीओ विभाग की नजरों के सामने दौड़ते यह ओवरलोड लोगों के लिए उनकी जान का खतरा बने हुए हैं।ओवरलोडिंग के कारण क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई बड़ा हादसा हो जाता है इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती और न ही इनसे कोई सबक सीखा जाता। आम लोग इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाते और पुलिस और आरटीओ विभाग के अधिकारी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। यहीं कारण है कि यह ओवरलोड वाहन बिना किसी डर के सड़कों पर दौड़ते हैं।

प्रदूषण से प्रभावित हो रहा क्षेत्र*

माइनिंग वाले ट्रक, डम्फर गिट्टी मुरुम सहित अन्य खनिज क्षमता से अधिक परिवहन के कारण रास्ते में गिरने एवं खनिज कणों के हवा के साथ उड़ने से वायुमंडल प्रदूषित होने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है खनन क्षेत्र से मुख्य मार्ग तक उड़ते धूल के गुवार के कारण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।

*समय से पहले दम तोड़ रहीं सड़के*

ओवरलोड वाहनों की धमा चौकड़ी के कारण न केवल वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं बल्कि नगरी क्षेत्र की सड़क भी समय पूर्व दम तोड़ रही है विदित हो नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खेत खलियानों में विकसित हो रही नवीन बसाहट हेतु प्रतिदिन सैकड़ो डंपर मुरुम का परिवहन सघन बसाहट वाले क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिसके चलते नगर की आंतरिक सड़क भी अत्यधिक भर होने के कारण दम तोड़ रहे हैं।

*दो पहिया वाहन पर शक्ति ओवरलोड पर नजरे इनायत*

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिहोरा एवं खितौला पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग के नाम पर दो पहिया वाहनों पर तो शक्ति बरती जाती है लेकिन नगर की सड़कों पर बेलगाम गति से भागते ओवरलोड वाहनों पर नजरे इनायत के कारण आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है।

इनका कहना है,
अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के चालकों को समझाईश देकर उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
पारुल शर्मा
अनुविभागी अधिकारी पुलिस सिहोरा


इस ख़बर को शेयर करें