प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने बहोरीबंद की 79 ग्राम पंचायतो मैं पहुँचेगा रथ

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत छपरा से रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई।  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना गया।जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल व जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने रथ को हरी झंडी दिखा यात्रा का आरम्भ किया।ये यात्रा 26 जनवरी तक बहोरीबंद जनपद की 79 ग्राम पंचायतो मैं पहुँचकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए योजना बनाई हैं। ग्रामीण क्षेत्रो के लिए 19 प्रकार की योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभांवित करते हुए विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए यात्रा शुरु की गई है।प्रचार वाहन के एलईडी वॉल के माध्यम से योजनाओं के प्रचार के साथ के साथ-साथ मौके में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा तथा उन्होंने उपस्थित जनों से किसी भी कारण से योजना के लाभ से छूट हितग्राहियों को लाभांवित करने को कहा है।मोदी की गारंटी काम होने की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। सभी वर्गो के विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई योजनाओं से सभी वर्गों को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के प्रधान सेवक की भूमिका का निर्वहन किया है। शासन की प्रत्येक योजना का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है।

यात्रा के माध्यम से इन योजनाओं का मिलेगा लाभ-

जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान के्रडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड व उन्नत कृषि यंत्र को सम्मिलित किया गया है। यह प्रचार रथ उल्लेखित योजनाओं का एलईडी वॉल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर मैदानी अमला उपस्थित रहकर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का कार्य भी करेगा।

विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी-
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे।
जहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा अवलोकन किया गया।
जिसमे आजीविका मिशन के स्टॉल से विभिन्न सामग्री की भी खरीदी की गई।
वही कृषि विभाग के द्वारा खेतो मैं दवा छिड़काव के लिए ड्रोन पध्दति को बतलाया।
साथ ही नैनो डीएपी व यूरिया उपयोग की जानकारी भी किसानों को दी गई।
इस दौरान सरपंच सुषमा गुप्ता, एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, ,विकासखण्ड प्रबंधक अजय पांडेय,चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे,पर्यवेक्षक पुष्पा आरख,ब्लॉक समन्वयक नवीन साहू,उपयंत्री अनिल चुम्लके,सचिव गंगाराम हळदकार, रोजगार सहायक आनंद हळदकार, पुष्पराज हळदकार सहित बड़ी संख्या मे कर्मचारियों, स्वयं समूह की महिलाओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें