ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती का धूमधाम से मनेगा प्रकटयोत्सव
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
स्लीमानाबाद: ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती का प्रकटयोउत्सव बुधवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर धूमधाम से मनाया जायेगा।स्लीमानाबाद तहसील क्षेत्र मैं मां सरस्वती का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।इसको लेकर मंदिरों मैं विशेष तैयारी की जा रही हैं।विशेष आयोजन हरिदास ब्रजधाम कोहका मैं होगा।जहां दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलेगा।वही स्लीमानाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, कोडिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर ,खिरहनी स्थित जगदीश धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों मैं भी विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे।पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म बसंत पंचमी के दिन हुआ था।इसलिए यह शुभ दिन उन्हें समर्पित हैं।मंदिरों मैं ही नही स्कूल_कालेजों मैं भी मां सरस्वती की पूजा विधि विधान के साथ की जायेगी।माता सरस्वती के पूजन के लिए सुबह स्नान कर पीला वस्त्र पहनकर पूजा का संकल्प लें। शुभ मुहूर्त में माता सरस्वती की पूजा करें। पूजा के वक्त पीला फूल, सफेद चंदन, अक्षत, पीले रंग की रोली, पीला गुलाब, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करें। सरस्वती पूजा के दिन सरस्वती वंदना के साथ ही सरस्वती कवच का पाठ करें।माता सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से दोपहर 12:35 के बीच रहेगा। इसके साथ इस दिन शुभ और शुक्ल युग का निर्माण हो रहा है। इस बार बसंत पंचमी रेवती नक्षत्र में मनाई जाएगी। शुभ योग शाम 7:59 तक रहेगा और इसके बाद शुक्ल योग शुरू हो जाएगा। इसके साथ इस दिन रवि योग का भी निर्माण हो रहा है ।जो सुबह 10:40 से शुरू होगा।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।