53 हजार रुपए कीमत की 450 किलो महुआ लाहन सहित आरोपियों को दबोचा

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही पुलिस व प्रशासन एक्टिव मोड़ पर आ गया है।थाना क्षेत्रों मैं शांति एवम सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम मैं मंगलवार को एसडीओपी अखिलेश गौर के नेतृत्व मैं बहोरीबंद व बाकल पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए 450 किलो महुआ लाहन सहित 20 लीटर कच्ची शराब जप्त की।
एसडीओपी अखिलेश गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर पुलिस अनुभाग क्षेत्र मैं विशेष अभियान चलाया जा रहा है।मंगलवार को भी बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा , बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव के साथ दोनो थानों के पुलिस कर्मियों के द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कारवाई मैं ग्राम बरही,खखरा व पटना मैं दबिश देकर 450 किलोग्राम महुआ लाहन लगभग 45 हजार रुपए कीमत की नष्ट कराई गई।इसके साथ ही चार आरोपियों के पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब 8 हजार रुपए कीमत की बरामद की।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें