कुंडम में तूफान पानी और ओलो की बरसात ने मचाई तबाही

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम में आज शाम के समय तूफान पानी और ओलो की बरसात ने किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खींच दी हैं,साथ ही फसलों में भारी नुकसान बताया जा रहा है।

अचानक बदला मोशम किसानों के लिए आफत

कुंडम नगर में  आज शाम 4 बजकर 15 मिनट में अचानक  बदले मोशम के मिजाज के बाद तूफानी बरसात के साथ हुई ओलो की बारिश ने किसानों को चिंता बढ़ा दी है,आपको बता दें की इस समय गेंहू के साथ दलहन की फसलें पककर कटने के लिए तैयार खड़ी है, लेकिन आज हुई ओलो की बरसात ने भारी तबाही मचाई है किसानों ने इस आपदा के बाद प्रशासन से सर्वे कर मुआवजा की मांग की है।

खेतों में बिछ गईं फसलें ,पहले भी हुआ था नुकसान नहीँ हुआ था सर्वे 

वहीं आज अचानक मौसम ने करवट बदली जिससे नगर में तूफान पानी ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया साथ ही खेतों में लगी फसल गेहूं चना मसूर बटरी की फसलों को भारी नुकसान बताया जा रहा है,साथ ही खेतों में पककर खड़ी फसल बिछ गई किसानों ने बताया कि इसके पहले भी ओले गिरे थे उसमें भी नुकसान हुआ था मगर कोई सर्वे नहीं किया गया इस बार अधिक मात्रा में ओले गिरे और बड़े-बड़े गिरे जिससे खेतों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है कृषक सत्येंद्र मिश्रा लकी पहाड़िया गुलाब बर्मन लालजी सेन तेजी लाल झरिया बबलू महाराज बीरन सिंह हरि सिंह इन्होंने कुंडम एसडीएम तहसीलदार से मांग की है कि जिन गरीबों के खेतों में नुकसान हुआ है उनका सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा राशि दिलाई जावे एवं कुंडम मेले में आई दुकाने भी अस्त व्यस्त हो गई।


इस ख़बर को शेयर करें