पुलिस को देखते ही चला दी गोली,भागने के प्रयास में था आरोपी
जबलपुर :शराब दुकान के पास पिस्टल लिए खड़े युवक को पकड़ने गई पुलिस को देखते ही युवक ने गोली चला दी और भागने लगा लेकिन आरोपी युवक को पुलिस ने पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया।
यह है पूरा मामला
मामला घमापुर थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी घमापुर भूपेन्द्र आमोर् ने बताया कि दिनंाक 3-3-24 की देर रात सूचना मिली कि एक युवक कांचघर अंग्रेजी शराब दुकान के पास स्टेशन रोड घमापुर में एक देशी पिस्टल हाथ में लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक युवक खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर हवाई फायर किया एवं भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनमोल बेन उम्र 23 वषर् निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर बताया जिसके दाहिने हाथ में ली हुयी देशी पिस्टल लेकर चैक करने पर चेम्बर में एक कारतूस लोड मिला, आरोपी अनमोल बेन के कब्जे से एक देशी पिस्टल एंव एक कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्सर् एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।उल्लेखनीय है कि आरोपी अनमोल बेन के विरूद्ध पूवर् से 4 अपराध विस्फोटक पदाथर् अधिनियम, अवैध वसूली तथा मारपीट के पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका– आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक राजकुमार छिरा, राकेश सिंह, आरक्षक विजय की सराहयीन भूमिका रही।