मझोली में आपरेटर के घर से लाखों रुपये के गहनें सहित नगदी और मोटरसाइकिल चोरी,खेत मे खाली पेटी छोड़ गए चोर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :विधुत विभाग के आपरेटर के घर मे लाखों रुपये के गहने और नगदी सहित घर मे खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर  चोर फरार हो गए।वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है की पुलिस गश्त में कमी के कारण इस तरह की वारदातें हो रहीं हैं।वही देखा जाये तो हाल ही में रविवार 3 मार्च के दिन पुलिस ने जन सवांद करते हुए जनता के सुझाव औऱ समस्याएं सुनीं और नोट किया था जिसमे यह भी मांग जनता के बीच से आई थी की पुलिस गश्त बढाई जाये ताकि अपराध पर नियंत्रण लग सके लेकिन लगता है पुलिस ने ये बात डायरी में लिखा अमल में नही लाया ।

गहनें जेवर सहित घर मे खड़ी मोटरसाइकिल ले उड़े चोर

मामला मझोली थाना क्षेत्र के पोला ग्राम का है जहां पर दिनंाक 4-3-24 की शाम लगभग 6-15 बजे मनीष दाहिया उम्र 36 वषर् निवासी पोला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह विधुत विभाग सब स्टेशन पोला पावर हाउस में आपरेटर के पद पर पदस्थ है उसके छोटे भाई की शादी दिनांक 6-3-24 को होनी है। दिनाॅक 3-3-24 को शाम लगभग 5-30 बजे वह अपनी डियूटी पोला चला गया था ।  उसकी मां एवं पत्नी  तथा दोनों भाई घर पर थे ।

खेत मे पेटी छोड़कर गहनें नगदी और मोटरसाइकिल ले उड़े

वहीँ उसके छोटे भाई आशीष दाहिया ने सुवह लगभग 5 बजे उसके मोबाइल पर बताया कि घर में चोरी हो गयी है पूजा वाले कमरे का ताला टूटा है, घर अंदर रखी पेटी नहीं है और न ही आंगन में खड़ी मोटर सायकल तब  उसने घर आकर देखा तो उसके घर के पूजा वाले कमरे का ताला टूटा था कमरे में रखी चद्दर की पेटी वहां पर नहीं थी पेटी के अंदर मां के चांदी की एक जोड़ी पायल , बिछिया, चांदी का खोसना तथा सोने की झुमकी,   एवं पेटी में रखे 50 हजार रूपये नगदी तथा घर के अंागन में खड़ी बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम डब्ल्यु 2349 जो लगभग 10 वषर् पुरानी है गायब थी। कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी  रात में ताला तोड़कर जेवर, नगदी रूपये एवं मोटर सायकिल  चोरी कर ले गया , उसके बाद आसपास सभी जगह तलाश किया थोड़ी दूर उसके गेहू के खेत में पेड़ के पास रोड किनारे पेटी पड़ी मिली पेटी का कुंदा टूटा था जिसमें रखे सोने चांदी के जेवर एंव नगदी नहीं थे। पेटी में रखे कागजात और कपड़े वहीं पड़े थे।पुलिस ने  रिपोटर् पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी हैं।


इस ख़बर को शेयर करें